Thalapathy Vijay ने acting career को कहा अलविदा, बोले “जना नायकन दर्दनाक है”
South के superstar Thalapathy Vijay ने अपने फिल्मी career को goodbye कह दिया है। उनकी आखिरी फिल्म 'Jana Nayagan’ होगी, जो 9 January 2026 को theatres में release होगी। 27 दिसंबर को malaysia में ‘Jana Nayagan’ का audio launch event हुआ, जहां Vijay काफी emotional नजर आए।
उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म को “painful” बताया। Vijay ने कहा, “मुझे नहीं पता ये कहना चाहिए या नहीं, लेकिन मेरी आखिरी फिल्म थोड़ी दर्दनाक थी, है ना?” Vijay ने साफ कर दिया है कि अब वो acting छोड़कर politics पर focus करेंगे।
पिछले साल उन्होंने अपनी political party launch की थी और अब वो Tamil Nadu elections की तैयारी में जुटे हैं। अपने फैसले पर बात करते हुए विजय बोले, “लोग cinema halls में मुझे देखने के लिए खड़े होते हैं, इसलिए मैं अगले 30-33 सालों तक उनके लिए खड़ा रहूंगा।” उन्होंने fans का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “मैंने सोचा था रेत का छोटा सा घर बनाऊंगा, लेकिन आपने मुझे महल दे दिया।”
इस फिल्म को H. Vinod ने director किया है। ‘Jan Nayakan’ में Bobby Deol, Pooja Hegde, Mamita Baiju, Gautham Vasudev Menon, Prakash Raj, Narayan और Priyamani जैसे Celebs Important roles में नजर आएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

