Video: रात को घर देर से पहुंचा बेटा, गेट खोलते ही पिता ने कूट कूटकर बनाया भूत- वीडियो वायरल

Dec 24, 2025 - 18:10
 0  0
Video: रात को घर देर से पहुंचा बेटा, गेट खोलते ही पिता ने कूट कूटकर बनाया भूत- वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक ऐसा दृश्य कैद हुआ है, जिसे देखकर कई लोग असहज महसूस कर रहे हैं. यह फुटेज एक घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का बताया जा रहा है, जिसमें रात के समय देर से घर लौटे बेटे की उसके ही पिता ने पिटाई कर दी. वीडियो में पिता अपने बेटे को चांटे मारते हुए दिखाई दे रहा है. 

घर देर से आए बेटे को पिता ने पीटा

वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बेटा जैसे ही रात को घर पहुंचता है और दरवाजा खुलता है, वैसे ही पिता गुस्से में आपा खो बैठते हैं. घर के अंदर घुसते ही पिता बेटे को लगातार थप्पड़ मारना शुरू कर देते हैं. बेटे की बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वह डर गया है और खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पिता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akash Saini (@akashsainivlogs)

कूटते हुए अंदर ले गए पिता

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखता है कि पिता बेटे को एक के बाद एक कई चांटे मारते हैं. कुछ पल के लिए ऐसा लगता है कि मामला और बिगड़ सकता है. बेटे के चेहरे और हाव-भाव से साफ है कि वह पिता के गुस्से से सहमा हुआ है. वीडियो में किसी और सदस्य के हस्तक्षेप के स्पष्ट संकेत नहीं दिखते, जिससे यह घटना और भी चौंकाने वाली बन जाती है. इसके बाद बेटा मार खाकर चुपचाप घर के अंदर चला जाता है.

यह भी पढ़ें: रिजल्ट देखते हुए गीताली का वीडियो वायरल तो ट्रोल्स पड़ गए पीछे, यूजर्स ने पूछ लिया- 'तेरी भी जली क्या?'

यूजर्स बोले, अंकल ने तो मौज कर दी

वीडियो को akashsainivlogs नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह अंकल जी आपने तो मौज कर दी. एक और यूजर ने लिखा...अंकल ने तो आज धो ही दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब घर टाइम से आया करेगा.

यह भी पढ़ें: दही की प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा, ग्राहक ने ढाबे पर ही बना लिया वीडियो; अब हो रहा वायरल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला