अक्षय खन्ना पर 'सेक्शन 375' के डायरेक्टर का गंभीर आरोप:कहा- एक्टर ने 2 करोड़ फीस तय होने के बाद 32 करोड़ रुपए की मांग की

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
अक्षय खन्ना पर 'सेक्शन 375' के डायरेक्टर का गंभीर आरोप:कहा- एक्टर ने 2 करोड़ फीस तय होने के बाद 32 करोड़ रुपए की मांग की
पिछले कुछ दिनों से अक्षय खन्ना विवादों में हैं। ‘दृश्यम-3’ से बाहर निकलने के बाद उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लग रहे हैं। अब उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ के डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष गुप्ता ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में साल 2017 का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा- ‘अक्षय ने मेरी फिल्म साइन की थी, जिसका मैं डायरेक्टर, राइटर था। कुमार मंगत उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपए तय हुई थी, जिसमें से उन्हें 21 लाख रुपए एडवांस दिया गया था। लेकिन उन्होंने अचानक हमारी डेट फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को दे दी। वो उस फिल्म के लिए लंदन शूटिंग करने चले गए। मेरी टीम छह महीने तक खाली बैठी रही। अक्षय उस फिल्म की शूटिंग के बाद वापस आए। वापस आने के बाद उन्होंने कॉट्रैक्ट में तय किए गए 2 करोड़ की रकम के बजाए 32.5 करोड़ रुपए की मांग करने लगे। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया। इसके अलावा वो पूरी फिल्म पर भी कंट्रोल रखना चाहते थे। वो सब कुछ अपने हिसाब से करवाना चाहते थे। लेकिन मैं ऐसा डायरेक्टर नहीं हूं, जो किसी भी एक्टर की मनमानी के आगे झुक जाए। मैंने उनके इस बिहेवियर का विरोध किया।’ मनीष ने अपने आरोप में आगे कहा- ‘मुझसे ऑर्डर लेने में अक्षय के ईगो को ठेस पहुंच रही थी इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर प्रेशर बनाना शुरू किया कि डायरेक्टर को बदला जाए। लेकिन कुमार मंगत ने अक्षय पर लगाम लगाने के बजाए मुझे ही फिल्म से बाहर निकाल दिया। साथ ही मेरी पूरी लिखी हुई स्क्रिप्ट और प्री-प्रोडक्शन पर तीन साल की कड़ी मेहनत से तैयार हार्ड ड्राइव को भी जब्त कर लिया।' मनीष ने कहा है कि एक्टर ने उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी दी थी और फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत को दो लीगल नोटिस भी भेजे थे। लेकिन कोर्ट के बाहर प्रोड्यूसर ने उनसे समझौता कर लिया था। बता दें कि 'सेक्शन 375' साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अलावा ऋचा चड्ढा भी नजर आई थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला