इरफान खान की आखिरी जंग:कैंसर से तड़पते हुए भी 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी की, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने किया खुलासा

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
इरफान खान की आखिरी जंग:कैंसर से तड़पते हुए भी 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग पूरी की, कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने किया खुलासा
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता इरफान खान की यादें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान का एक ऐसा किस्सा सामने आया है, जो उनकी प्रोफेशनल कमिटमेंट को सलाम करने पर मजबूर कर देता है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर स्मृति चौहान ने खुलासा किया कि इरफान कैंसर की चपेट में थे, फिर भी शूटिंग के दौरान बेहद दर्द सहते रहे। स्मृति चौहान ने डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में बताया, "इरफान साहब की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। शूटिंग अक्सर रुक जाती थी क्योंकि उनका शरीर जवाब दे रहा था। दर्द इतना था कि चेहरा पीला पड़ जाता, लेकिन वो कभी शिकायत नहीं करते। 'बस एक टेक और' कहकर सीन पूरा करते।" फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया के साथ काम करते हुए इरफान की मेहनत देखकर पूरा यूनिट इमोशनल हो जाता। स्मृति ने कहा, "उनकी आंखों में जुनून था। कमजोर होते हुए भी डायलॉग डिलीवरी परफेक्ट रखते।" 'अंग्रेजी मीडियम' 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान पापा की भूमिका में थे, जो बेटी के सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद दिखाते हैं। फिल्म की सफलता के बाद इरफान का निधन हो गया, लेकिन उनकी यह फिल्म फैंस के लिए अमर हो गई। स्मृति ने याद किया, "शूटिंग के आखिरी दिनों में वो इतने कमजोर हो चुके थे कि व्हीलचेयर पर आते, लेकिन कैमरे ऑन होते ही जादूगर बन जाते।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला