एक हफ्ते में चांदी ₹27,771 महंगी हुई:1 किलो का भाव ₹2.28 लाख पहुंचा, इस साल 165% चढ़ा दाम; हफ्तेभर में सोना ₹6,177 महंगा हुआ
चांदी की कीमत में लगातार पांचवे हफ्ते तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 19 दिसंबर को एक किलो चांदी की कीमत 2,00,336 रुपए थी, जो एक हफ्ते में 27,771 रुपए बढ़कर 26 दिसंबर को 2,28,107 रुपए/kg पर पहुंच गई है। इस हफ्ते चांदी ने लगातार चार दिन ऑल टाइम हाई बनाया और हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को 9,124 रुपए चढ़कर बंद हुआ। इधर, सोने में भी तेजी रही। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,31,779 रुपए का था। एक हफ्ते में 6,177 रुपए महंगा होकर शुक्रवार, 26 दिसंबर को 1,37,956 रुपए पर पहुंच गया। ये सोने का सबसे ऊंची कीमत है। इस साल सोना ₹61,794 और चांदी ₹1,42,090 महंगी हुई आपके शहर में सोना किस भाव में मिल रहा है, ये भी देख लीजिए... अलग-अलग शहरों में रेट्स अलग क्यों होते हैं? IBJA की सोने की कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता। इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते हैं। इन रेट्स का इस्तेमाल RBI सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। गोल्ड में तेजी के 3 प्रमुख कारण चांदी में तेजी के 3 प्रमुख कारण आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं दाम
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि चांदी की डिमांड में अभी तेजी है जिसके आगे भी बने रहने का अनुमान है। ऐसे 2026 में चांदी की कीमत 2.75 लाख रुपए किलो पहुंच सकती है। वहीं सोना अगले साल तक 1.50 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान ------------------------------------------------------------ बिजनेस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें 31 दिसंबर तक निपटा लें 4 काम, आधार-पैन लिंक के लिए आखिरी 5 दिन इस महीने के आखिर यानी, 31 दिसंबर तक गाड़ी खरीदने का अच्छा मौका है। क्योंकि 1 जनवरी से कंपनियां दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें भी घट सकती हैं। इसलिए अभी निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा ब्याज का फायदा मिल सकता है। इसके अलावा भी कुछ कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला