कैमूर में 100 से अधिक चालकों ने ली शपथ:विशेष प्रशिक्षण में ओवरस्पीडिंग, नशे के खतरे पर जोर; हेलमेट-सीटबेल्ट कंपलसरी

Jan 10, 2026 - 18:25
 0  0
कैमूर में 100 से अधिक चालकों ने ली शपथ:विशेष प्रशिक्षण में ओवरस्पीडिंग, नशे के खतरे पर जोर; हेलमेट-सीटबेल्ट कंपलसरी
कैमूर के कैमूर मोटर ड्राइविंग स्कूल में 'विशेष चालक पुनश्चर्या प्रशिक्षण कार्यक्रम' का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अनुशासित ड्राइविंग से 10 प्रतिशत तक दुर्घटनाओं में कमी प्रशिक्षण में विशेषज्ञ अधिकारियों ने चालकों को यातायात चिह्नों, ओवरस्पीडिंग के खतरों, नशे में ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं और हेलमेट-सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों का उल्लेख करते हुए बताया कि अनुशासित ड्राइविंग से प्रतिवर्ष दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत तक कमी आ सकती है, जिससे मृत्यु दर में भी गिरावट आएगी। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक चालकों ने सड़क सुरक्षा नियमों और मोटर वाहन अधिनियम का पालन करने की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे स्वयं इन नियमों का पालन करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। कार्यक्रम में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर वाहन निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक मौजूद रहे। अधिकारियों ने 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' के मंत्र को अपनाने और इसे प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अनुशासित वाहन चलाने की अपील की। यह पहल जिले में सड़क सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला