गुरुग्राम में फौजी ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध:प्रेग्नेंट होने पर मुकरा, फोन उठाना बंद किया, सोशल मीडिया पर हुई थी बातचीत

Dec 30, 2025 - 16:29
 0  0
गुरुग्राम में फौजी ने शादी का झांसा देकर बनाए संबंध:प्रेग्नेंट होने पर मुकरा, फोन उठाना बंद किया, सोशल मीडिया पर हुई थी बातचीत
गुरुग्राम में सोशल मीडिया पर एक फौजी ने पहले युवती को शादी का झांसा दिया, फिर प्रेग्नेंट होने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता दिल्ली के आनंद पर्वत क्षेत्र की रहने वाली है, जबकि युवक उसे गुरुग्राम के झाड़सा के आसपास के होटलों में बुलाता था। दिसंबर में युवती के भाई को उसका बढ़ा हुआ पेट दिखाई दिया तो उसे अस्पताल में लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि वह 8 महीने की गर्भवती है। इसके बाद लड़की ने आनंद पर्वत थाने में जीरो एफआईआर करवाई। अब गुरुग्राम सदर थाना पुलिस के पास यह मामला आया है। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती आनंद पर्वत थाने में युवती द्वारा दर्ज कराई गई जीरो एफआईआर में आरोप लगाया कि उसकी मुलाकात आरोपी युवक गणेश से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। गणेश ने खुद को भारतीय सेना की प्रतिष्ठित कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात सैनिक बताया और जल्द ही दोनों के बीच बातचीत गहरी हो गई। शादी का वादा कर संबंध बनाएं आरोपी ने युवती से शादी का वादा किया और उसे विश्वास में लेकर 23 फरवरी 2025 को गुरुग्राम के झाड़सा क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया। वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 26 मार्च 2025 को झाड़सा सेक्टर 47 के ओकेन व्यू होटल में भी यही वारदात दोहराई गई। फोन उठाना बंद किया पीड़िता के अनुसार मई 2025 में उसे पता चला कि वह इन संबंधों के कारण गर्भवती हो गई है। जब उसने यह बात गणेश को बताई तो वह पीछा छुड़ाने लगा। फोन उठाना बंद कर दिया, मैसेज का जवाब नहीं दिया और बाद में संपर्क पूरी तरह तोड़ दिया। युवती लंबे समय तक सदमे में रही और इस दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ती गई। एक महीने पहले खुला मामला मामला तब खुला जब 28 नवंबर 2025 को पीड़िता का भाई दिल्ली आया। बहन का पेट बढ़ा हुआ देखकर उसने पूछताछ की और उसे तुरंत अस्पताल ले गया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि युवती 8 महीने की गर्भवती है। भाई के समझाने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और दिल्ली के आनंद पर्वत पुलिस स्टेशन में जीरो एफआईआर दर्ज कराई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला