'घर कब आओगे' सॉन्ग कंट्रोवर्सी पर अनु मलिक बोले:मुझे बेहद सम्मान के साथ क्रेडिट मिला, गाने को लेकर मेरे बारे में चल रहीं रिपोर्ट्स गलत
हाल ही में म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को लेकर खबरें आईं कि वो बॉर्डर-2 के गाने ‘घर कब आओगे’ में क्रेडिट नहीं मिलने से नाराज हैं। पीटीआई के हवाले से उनका एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने क्रेडिट की मांग की थी। अब अनु मलिक ने इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसके बारे में लिखा है। वो लिखते हैं- ‘मैं ये साफ करना चाहता हूं कि घर कब आओगे गाने में भूषण जी ने मुझे पहले ही बेहद सम्मान और गर्मजोशी के साथ क्रेडिट दिया है। ये एक अनोखा कौलेबेरेशन है, जिसका मुझे बहुत गर्व है। मैंने अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा कर दिए हैं। कोई भी अन्य रिपोर्ट जो भी दावा करती है, वो सारे ही गलत हैं। मैं इस कौलेबेरेशन के साथ गर्व और आभार के साथ खड़ा हूं।’ ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग कि बात करें तो टी-सीरीज ने इसका टीजर 29 दिसंबर को जारी किया था। टीजर में अनु मलिक का नाम सॉन्ग क्रेडिट में सबसे पहले आता है। उनके साथ गीतकार जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ओरिजनल गाने को लिखा है। इसके अलावा सॉन्ग डिस्क्रिप्शन में भी दोनों का नाम शामिल किया गया है। बता दें कि ‘घर कब आओगे’ सॉन्ग 2 जनवरी को ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया जाना है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रहेगी। वहीं, ये गाना 28 साल पहले रिलीज हुई बॉर्डर के गाने ‘संदेशे आते हैं’ का रिक्रिएशन है। उस गाने में सोनू निगम के साथ रूप कुमार राठौड़ ने अपनी आवाज दी थी। गाने के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और म्यूजिक अनु मलिक का था। नए गाने ‘घर कब आओगे’ में मिथुन को सॉन्ग रिक्रिएशन, मनोज मुंतशिर को नए लिरिक्स का क्रेडिट मिला है। वहीं, ‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम के साथ, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है। अनु मलिक ने 7 मिनट में कंपोज किया था ये गाना अनु मलिक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक रोज साउंड स्टूडियो में बैठे हुए एक धुन सूझी। उन्होंने ये धुन जावेद अख्तर को सुनाई और जावेद साहब ने वही धुन उस समय बॉर्डर बना रहे जेपी दत्ता को। जेपी दत्ता को धुन पसंद आई और उनके कहने पर जावेद अख्तर ने पहले 3 अंतरे लिखे और फिर लिरिक्स से नाखुश होकर उन्होंने ऐ गुजरने वाली हवा वाला पैराग्राफ भी जोड़ दिया। लिरिक्स पूरी होते ही जेपी दत्ता और जावेद साहब, अनु मलिक की मौजूदगी में बैठे ये तय कर रहे थे कि महज 3 दिनों में गाना कैसे कंपोज किया जाए। ये चर्चा करीब 7 मिनट चली, इतनी देर में अनु मलिक ने पूरे गाने का कंपोज कर दिया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला