चलती मर्सिडीज में लगी आग, कार सवार निकलकर भागे:मैहर में मां शारदा के दर्शन करने आया था नागपुर का परिवार

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
चलती मर्सिडीज में लगी आग, कार सवार निकलकर भागे:मैहर में मां शारदा के दर्शन करने आया था नागपुर का परिवार
मैहर में एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख कार में सवार सभी लोग तुरंत बाहर निकल आए। कुछ सेकंड में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। हादसा नेशनल हाईवे-30 पर हरदुआ के पास शुक्रवार देर रात हुआ। महाराष्ट्र के नागपुर के रहने वाले देवेश पनरोतवार (41) और योगेश गिलयतकर (38) मां शारदा के दर्शन के लिए मैहर आए थे। दर्शन करने के बाद कार से मैहर के आसपास घूम रहे थे। इसी दौरान कार से धुआं निकलने लगा। घटनाक्रम की तस्वीरें... फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में किया आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरी मर्सिडीज जलने लगी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। दो साल पहले खरीदी थी सेकेंड हेंड कार कार सवार देवेश ने बताया कि मर्सिडीज का मॉडल 2011 का था, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए थी। 2023 में इसे 13 लाख में सेकेंड हैंड खरीदी थी। गाड़ी नंबर- MH 04 FB 3609 को नागपुर से ही खरीदी थी। मर्सिडीज में आग लगने की ये खबरें भी पढ़ें... लुधियाना में मर्सिडीज कार में लगी आग, VIDEO; अचानक उठा धुआं, घर में खड़ी राख हुई पंजाब के लुधियाना में तीन महीने पहले 21 सितंबर को एक कोठी के बाहर खड़ी मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई थी। कार मालिक ने आग लगते ही शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर आ गए। लोगों ने तुरंत पानी की बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने की कोशिश की। कुछ राहगीर घर से धुआं उठता देख भी मदद के लिए रुक गए थे। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पढ़ें पूरी खबर... दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मर्सिडीज में लगी आग, VIDEO; दो यात्रियों ने कूदकर बचाई जान 2 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक मर्सिडीज-बेंज कार में अचानक आग लग गई थी। हादसे में कार सवार बाल-बाल बच गए। जगतपुरी दिल्ली निवासी मक्खन सिंह और उनके साथी दीपक मुरादाबाद फार्म हाउस जा रहे थे। सबली कट के पास पहुंचते ही कार में अचानक आग लग गई। दोनों यात्रियों ने तुरंत कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला