जिया शंकर और अभिषेक मलहान की सगाई की खबरें झूठी:एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन के साथ रिश्ता किया कंफर्म, गाल पर किस करता नजर आया शख्स

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
जिया शंकर और अभिषेक मलहान की सगाई की खबरें झूठी:एक्ट्रेस ने मिस्ट्री मैन के साथ रिश्ता किया कंफर्म, गाल पर किस करता नजर आया शख्स
कुछ दिन पहले बिग बॉस ओटीटी 2 फेम एक्ट्रेस जिया शंकर और इसी शो में रनर अप रहे यूट्यूबर अभिषेक मलहान की सगाई की खबरें आई थीं। लेकिन अब जिया ने इन खबरों को खारिज करते हुए एक फोटो पोस्ट की है। बुधवार को जिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि, जिया ने उस शख्स की पहचान उजागर नहीं की है। सेल्फी में मिस्ट्री मैन जिया के गाल पर किस करते नजर आ रहा है। इस सेल्फी के साथ जिया ने कैप्शन में लिखा- 'झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ दें।' जिया की इस फोटो से साफ हो गया है कि वो न तो अभिषेक को डेट कर रहीं और न ही दोनों की सगाई हुई है। बता दें कि यूट्यूबर अभिषेक और जिया की सगाई की अफवाह उस वक्त फैलनी शुरू हुईं जब एंटरटेनमेंट अकाउंट टेली खजाना ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-'यह ऑफिशियल है। फुकरा इंसान और जिया शंकर ने अपने रिश्ते को पब्लिक कर दिया है और खबरों के मुताबिक जल्द ही सगाई हो सकती है। इस प्यारे कपल को हमेशा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं।' जिया और अभिषेक की दोस्ती की बात करें तो दोनों को बिग बॉस ओटीटी-2 में देखा गया था। जहां दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। लेकिन शो से बाहर निकलते ही जिया और अभिषेक ने एक-दूसरे को ब्लॉक कर दिया था। जिया की वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई टीवी शो, वेब सीरीज, फिल्में और म्यूजिक वीडियो के लिए काम किया है। जिया का सबसे चर्चित काम रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख के साथ फिल्म 'वेद' में रहा है। इस फिल्म में उन्होंने निशा काटकर के रोल किया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला