ट्रक में घुसी कार...पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन मौत:मृतकों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल, एक घायल; इंदौर में पार्टी कर लौट रहे थे

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
ट्रक में घुसी कार...पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन मौत:मृतकों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल, एक घायल; इंदौर में पार्टी कर लौट रहे थे
इंदौर में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। भीषण हादसे में पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन (26), प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल (25) और मानसंधु (26) की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार एक युवती अनुष्का राठी गंभीर घायल है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार के उड़ गए परखच्चे हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे रालामंडल क्षेत्र में हुआ। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के मुताबिक ग्रे रंग की नेक्सन कार (MP13 ZS 8994) अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और शव अंदर फंस गए। पूर्व बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे, कार में मिली शराब पुलिस के अनुसार, चारों दोस्त कोको फार्म में प्रखर का जन्मदिन मनाकर इंदौर लौट रहे थे। कार प्रखर चला रहा था। कार से शराब की बोतलें भी मिली हैं। पूर्व गृहमंत्री की बेटी का शव बोनट पर मिला। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नशे को हादसे की वजह माना जा रहा है। पूर्व मंत्री एमवाय अस्पताल पहुंचे हादसे की सूचना मिलते ही बाला बच्चन सुबह एमवाय अस्पताल पहुंचे। तीनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कराई। हादसे के बाद की तस्वीरें... प्रेरणा का बड़वानी के कासेल में अंतिम संस्कार पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन अपनी बेटी का शव लेकर गृह गांव कासेल (बड़वानी) पहुंचे। शुक्रवार शाम घर से अंतिम यात्रा निकली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके बाद बाला बच्चन ने बेटी को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में विधायक, पूर्व विधायक और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इंदौर में प्रखर और मानसंधु का अंतिम संस्कार सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कांग्रेस नेता कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर शोक जताया। सीएम ने कहा— “इस दुख की घड़ी में बाला बच्चन जी के साथ हूं।” खबर के मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला