तारा सुतारिया के सपोर्ट में उतरे ओरी:एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट का रियल फुटेज दिखाया, गर्लफ्रेंड को देख थिरकते दिखे वीर पहाड़िया; एक्ट्रेस ने भी दी थी सफाई

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
तारा सुतारिया के सपोर्ट में उतरे ओरी:एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट का रियल फुटेज दिखाया, गर्लफ्रेंड को देख थिरकते दिखे वीर पहाड़िया; एक्ट्रेस ने भी दी थी सफाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया, एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट से विवादों में आ गईं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वो मंच पर एपी ढिल्लन को गले लगाती दिखीं थीं, जिस समय उनके बॉयफ्रेंड उन्हें देखकर नाराज नजर आए। हाल ही में तारा सुतारिया ने इसे अपने खिलाफ पैसे देकर चलाया जा रहा कैंपेन कहा। अब इस विवाद में पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरी भी तारा के सपोर्ट में उतरे हैं। ओरी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एपी ढिल्लन कॉन्सर्ट का रियल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें तारा को मंच पर परफॉर्म करते देख बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया खुशी से थिरकते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ओरी ने लिखा है, 'रियलटाइम फुटेज। जो मीडिया आपको नहीं दिखाएगी।' ओरी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तारा सुतारिया, एपी ढिल्लन को मंच पर गले लगाती दिखई हैं, जिसके बाद दोनों पॉपुलर गाने थोड़ी सी दारू पर परफॉर्म करते हैं। इसी समय वीर पहाड़िया, ओरी और मिस्टर फैसू भी इस गाने पर एंजॉय करते दिखे हैं। जबकि पहले सामने आए वीडियो में दिखाया जा रहा था कि वीर पहाड़िया, गर्लफ्रेंड तारा को मंच पर देख काफी नाराज थे। तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया ने भी दी विवाद पर सफाई तारा सुतारिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एपी ढिल्लन के मुंबई कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मंच पर थोड़ी सी दारू गाने पर एपी के साथ थिरकती और उन्हें गले लगाती नजर आई हैं। इसके साथ ही तारा ने लिखा है, 'पूरे जोश और गर्व के साथ और हमेशा एक साथ। एपी ढिल्लन फेवरेट। क्या शानदार रात थी। मुंबई, हमारे गाने के लिए इतना सारा प्यार देने के लिए शुक्रिया। आने वाला समय और भी म्यूजिक और खूबसूरत यादों के नाम।' इसके आगे तारा सुतारिया ने विवाद पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'झूठे नरेटिव, “चालाक एडिटिंग” और पैसे देकर चलाए गए पीआर कैंपेन हमें न तो डरा सकते हैं और न ही हिला सकते हैं। आखिर में प्यार और सच्चाई ही जीतती है। तो मजाक उड़ाने वालों का ही मजाक बनता है।' तारा की इस पोस्ट में वीर पहाड़िया ने भी गुस्से में नजर आने वाले वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, कहना नहीं चाहिए लेकिन मेरा जो रिएक्शन फुटेज दिखाया जा रहा है, वो किसी और गाने के दौरान का था, “थोड़ी सी दारू” के दौरान का तो बिल्कुल नहीं था। जोकर।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला