तारा सुतारिया-वीर पहारिया का क्या हो गया ब्रेकअप?:रिपोर्ट में रिलेशनशिप खत्म होने का दावा; दोनों एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
तारा सुतारिया-वीर पहारिया का क्या हो गया ब्रेकअप?:रिपोर्ट में रिलेशनशिप खत्म होने का दावा; दोनों एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में थे
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया और एक्टर वीर पहारिया के अलग होने की खबर सामने आई है। वेबसाइट फिल्मफेयर ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि दोनों का रिश्ता खत्म हो गया है। गौरतलब है कि हाल ही में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था। दरअसल, तारा और वीर की डेटिंग की शुरुआत साल 2025 की शुरुआत में हुई थी। दोनों को कई बार निजी जगहों पर साथ देखा गया था। इसके बाद उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। मार्च 2025 में दोनों ने एक फैशन इवेंट में साथ शिरकत की थी। इसके अलावा गणेश चतुर्थी के मौके पर भी दोनों साथ नजर आए थे। तारा और वीर दोनों चर्चा में थे हाल ही में तारा और वीर दोनों चर्चा में थे। दरअसल, दिसंबर 2025 के अंत में मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के एक कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में तारा स्टेज पर सिंगर के साथ नजर आई थीं। तारा और एपी ने कॉन्सर्ट में साथ परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के दौरान एपी ने तारा को गले लगाया और गाल पर किस किया था। इसी कॉन्सर्ट में दर्शकों में मौजूद वीर के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर असहज दिखाया गया था। हालांकि, इस वीडियो को लेकर तारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि झूठी बातें और पेड पीआर से सच नहीं बदलता। वीर ने भी इन दावों को खारिज करते हुए साफ किया था कि वायरल वीडियो में उनका जो रिएक्शन दिखाया गया है, वह उस गाने (थोड़ी सी दारू) के समय का नहीं था। उन्होंने कहा कि उनका रिएक्शन किसी और गाने के दौरान का था, जिसे गलत तरीके से एडिट कर वायरल किया गया। अब सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हालांकि, ब्रेकअप की वजह क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है। तारा और वीर, दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तारा जल्द ही फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। फिल्म में यश, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी। वहीं, वीर की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अक्षय कुमार के साथ फिल्म स्काई फोर्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने स्क्वाड्रन लीडर अजमादा बोप्पैया देवैया की भूमिका निभाई। फिल्म 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला