दिलजीत दोसांझ बोले- राखी सावंत मेरी फेवरेट, लीजैंड-बिंदास है:निमरत बोलीं- मेरा मूड जब भी अपसेट होता है, मैं भी उन्हें देखती हूं

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
दिलजीत दोसांझ बोले- राखी सावंत मेरी फेवरेट, लीजैंड-बिंदास है:निमरत बोलीं- मेरा मूड जब भी अपसेट होता है, मैं भी उन्हें देखती हूं
पंजाबी सिंगर एवं एक्टर दिलजीत दोसांझ को उनके जन्मदिन पर एक्ट्रेस और सिंगर निमरत खैहरा ने सोशल मीडिया पर लाइव जुड़कर बधाई दी। जिसमें दोनों सिंगरों के बीच करीब तीन मिनट बात हुई। बातचीत के दौरान दोनों ने अपने पसंदीदा कलाकारों का भी जिक्र किया और मजाक में एक्ट्रेस राखी सावंत को अपनी फेवरेट आर्टिस्ट बताया, जिस पर दोनों हंसे। दिलजीत ने कहा कि राखी सावंत बिंदास और लीजैंड हैं। दिलजीत का मंगलवार (6 जनवरी) को 42वां बर्थडे था। रब दा रेडियो फिल्म की शूटिंग में व्यस्त निमरत दरअसल, निमरत खैहरा एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। शूटिंग के लिए सीन रेडी होने से पहले ही उन्होंने दिलजीत से सोशल मीडिया पर लाइव जुड़ीं।। निमरत ने बताया की वो रब दा रेडियो फिल्म की शूटिंग के सेट पर है। अब विस्तार से दिलजीत और निमरत की बातचीत पढ़िए... निमरत: सर, जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। वो गाना इतना हिट हो गया कि अब मैं उसे रीक्रिएट नहीं कर पा रही। दिलजीत: एक बार सुना दो, वो दोबारा हिट हो जाएगा। दो-तीन लाइनों में ही। निमरत: सर, मुझे याद नहीं रहा। दिलजीत: कितना झूठ बोलती हो, तुम्हें लगता है मैं तुम्हारा झूठ नहीं पकड़ सकता। निमरत: सच में याद नहीं रहा। दिलजीत: दो लाइन सुना दो। निमरत: डिजाइनर सुना देगा। दिलजीत: दो लाइन सुना दो, नहीं तो मैं सबको बता दूंगा कि हमारी दोनों की फेवरेट एक्टर कौन है। निमरत: बता दो। दिलजीत: पक्का बता दूं? बाद में मत कहना सबके सामने क्यों बताया। निमरत: नहीं-नहीं, बता दो। दिलजीत: लो जी, सबके सामने डिस्क्लोज कर रहे हैं। मेरी और निमरत की फेवरेट एक्टर हैं राखी सावंत। हम दोनों उनके बहुत बड़े फैन हैं। उनकी पोस्ट्स एक-दूसरे को शेयर करते रहते हैं। निमरत: मेरा तो जब भी मूड अपसेट होता है, मैं उन्हें देखती हूं। दिलजीत: मुझे पता है। निमरत: उनका कोई मुकाबला नहीं। दिलजीत: किस फिल्म की शूटिंग चल रही है। निमरत: रब दा रेडियो। दिलजीत: पहली फिल्म भी बहुत बढ़िया थी। बेस्ट ऑफ लक। शूट कब शुरू होना है? निमरत: बस चल ही रही है। दिलजीत: बेस्ट ऑफ लक, गॉड ब्लेस। जाते-जाते दो लाइन सुना दो निमरत: कौन-सी? बाद में वीडियो डाल दूंगी। सच में याद नहीं। दिलजीत: पक्का डालोगी। निमरत: 100% प्रॉमिस। दिलजीत: तू फिर भी बात नहीं मान रही। निमरत: बाद में गाना याद करके वीडियो डालूंगी। दिलजीत: बर्थडे वाले दिन तो बात मान लेनी चाहिए। निमरत: सच में कुछ याद नहीं। दिलजीत: अरे, मैंने तुझे कहा था। निमरत: 10 साल पुरानी बात है। दिलजीत: 20 साल भी हो जाएं, एक बार कह दिया तो गाना सुना देना चाहिए। निमरत: आज सुबह 9 बजे नहीं गाऊंगी। दिलजीत: 9 बजे का क्या मतलब। निमरत: सुबह-सुबह अंग्रेजी गाना अच्छा नहीं लगता, रब का नाम लेने का टाइम होता है। दिलजीत: अगर गाना नहीं सुनाया तो मैं सैड हो जाऊंगा। दो लाइन ही सुना दो, देखना फिर हिट होगा। निमरत: वो कौन-सा गाना था। कसम से याद नहीं। दिलजीत: कुछ भी सुना दो, धुन थोड़ी-थोड़ी याद आ रही है निमरत: सच में याद नहीं। पहले इंटरव्यू में भी सुना चुकी हूं। दिलजीत: ठीक है, फिर छोड़ते हैं। अच्छे से शूट करो। फिर सुनाएंगे। ओके, बाय-टाटा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला