दिल्ली पुलिस ने 7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:चार गिरफ्तार; ये लोग देशभर में 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल थे

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
दिल्ली पुलिस ने 7.16 करोड़ का ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम पकड़ा:चार गिरफ्तार; ये लोग देशभर में 300 से ज्यादा साइबर क्राइम में शामिल थे
दिल्ली पुलिस ने देशभर में फैले एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट स्कैम के मामले में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जांच में नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) से जुड़ी शिकायतों में कुल 7.16 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन का पता चला है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम ब्रांच) आदित्य गौतम ने बताया कि ये गिरफ्तारियां 3 नवंबर को दर्ज एक ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड केस की जांच के दौरान की गईं। इस मामले में दिल्ली के एक व्यक्ति से 27.2 लाख रुपए की ठगी की गई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक बड़े साइबर क्राइम सिंडिकेट का हिस्सा थे। यह गिरोह देशभर में 300 से अधिक साइबर अपराध शिकायतों से जुड़े धोखाधड़ी के पैसों को रूट करने और लॉन्डर करने के लिए बड़ी संख्या में म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल करता था। NCRP से जुड़ी शिकायतों में 7.16 करोड़ रुपए के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं। शिकायतकर्ता ने क्या बताया... जांच में सामने आया कि ये खाते पुणे और हैदराबाद में संचालित एक गिरोह के फर्जी खाते थे। DCP ने बताया कि M/s Nexus-IN Broadband से जुड़े एक खाते की पहचान ठगी के पैसों को प्राप्त करने और लॉन्डर करने के मुख्य चैनल के रूप में हुई है। जांच में क्या सामने आया... पुलिस के मुताबिक, सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की पहचान करने और अपराध से जुड़े बाकी पैसों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। ---------------- ये खबर भी पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला