धनी फाइनेंस-बैंक से लोन के नाम पर करते थे ठगी:नवादा एसपी की देखरेख में साइबर अपराधी अरेस्ट, 25,750 रुपये जब्त

Jan 10, 2026 - 18:25
 0  0
धनी फाइनेंस-बैंक से लोन के नाम पर करते थे ठगी:नवादा एसपी की देखरेख में साइबर अपराधी अरेस्ट, 25,750 रुपये जब्त
नवादा पुलिस ने साइबर अपराध के दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। एसपी अभिनव धीमान की देखरेख में साइबर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी धनी फाइनेंस और एसबीआई से सस्ते लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे। गठित एसआईटी टीम ने 9 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबिगहा से इन दोनों साइबर अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को साइबर थाना में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी गई। इस संबंध में साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 9 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के परमनान्नदपुर निवासी मयंक कुमार (पिता धनंजय प्रसाद) और नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरबिगहा निवासी नीरज कुमार (पिता मनोज प्रसाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 25,750 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसआईटी टीम में पु०अ०नि० मनोहर कुमार महतो, सि०/489 अविनाश कुमार, बी०एच०जी०/192249 बालमुकुंद कुमार, चा०सि०/60 विवेक कुमार (सभी साइबर थाना, नवादा) और स्वार्ट टीम, पुलिस केंद्र, नवादा के सदस्य शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला