धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग:सनी-बॉबी देओल पिता को देंगे ट्रिब्यूट, 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग:सनी-बॉबी देओल पिता को देंगे ट्रिब्यूट, 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही फिल्म
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म देओल परिवार के लिए बेहद खास है। रिलीज से पहले 29 दिसंबर को अंधेरी के पीवीआर आईकॉन में ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी, जिसकी मेजबानी सनी देओल और बॉबी देओल करेंगे। एक्टर के दोनों बेटे सनी-बॉबी इसके जरिए पिता के ट्रिब्यूट देंगे। इस खास स्क्रीनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा मीडिया के लोगों भी शामिल होंगे। हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने धर्मेंद्र को लेकर अपनी यादें शेयर की थी। उन्होंने कहा था- 'मैं उनसे अक्टूबर में मिला था। उस समय उनकी तबीयत ठीक थी, लेकिन कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी। उन्होंने फिल्म का पहला पार्ट देख लिया था और दूसरे भाग का इंतजार कर रहे थे। मैं चाहता था कि वे पूरी फिल्म देखें। लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका। वे अपने किए गए काम का आनंद लेने के लिए अब हमारे बीच नहीं हैं, और लोग इस बात को समझते हैं। हमें इस बात का अफसोस है।' इक्कीस एक वॉर बायोपिक है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। बता दें कि इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने कविता लिखी है और उसे अपनी आवाज भी दी थी। इस कविता का नाम है "अज भी जी करदा ऐ, पिंड अपने नू जानवा"। जिसका हिंदी में मतलब है कि आज भी दिल करता है कि अपने गांव चला जाऊं। यह कविता अपने गांव के प्रति एक व्यक्ति की भावनाओं और यादों को दिखाती है। धर्मेंद्र इस वीडियो में अपने गांव के लिए प्यार और वहां लौटने की इच्छा को शब्दों में बयां करते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला