पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए क्रिकेटर, वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन

Dec 30, 2025 - 16:33
 0  0
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट में पहुंचे अभिषेक शर्मा:पंजाबी गाने गुनगुनाते नजर आए क्रिकेटर, वन ऑन वन इंडिया टूर का जयपुर में समापन
जयपुर में रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट शो में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा पहुंचे। उनकी एंट्री होते ही वहां मौजूद भीड़ में जोरदार शोर सुनाई दिया। लोग तालियां बजाने लगे और वीडियो बनाने लगे। सिंगर एपी ढिल्लों ने अभिषेक शर्मा के लिए कहा- ये गाना अभिषेक के लिए, रातन नु दस मैनु नींद क्यों ना आवे। इस दौरान अभिषेक शर्मा भी गाना गुनगुनाते नजर आए। दोनों ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया। यह कॉन्सर्ट जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुआ। यह शो एपी ढिल्लों के "वन ऑफ वन टूर" का आखिरी कॉन्सर्ट था। अब देखिए, कॉन्सर्ट से जुड़ी PHOTOS... युवाओं में दिखा जबरदस्त क्रेज JECC में आयोजित इस कॉन्सर्ट में जयपुर ही नहीं, बल्कि आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। हर उम्र के संगीत प्रेमी एपी ढिल्लों के गानों पर झूमते नजर आए। पंजाबी बीट्स, मॉडर्न म्यूज़िक और लाइव परफॉर्मेंस का यह संगम युवाओं के लिए किसी फेस्टिवल से कम नहीं था। एपी ढिल्लों ने अपने कई चर्चित हिट नंबर सुनाकर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं। एपी ढिल्लों ने कॉन्सर्ट में ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, इनसेन, समर हाई, टोक्सिक, विद यू, ट्रू स्टोरी, एरोगेंट सहित कई गानों को सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला