फिल्म की शूटिंग के लिए तापसी पन्नू नवलगढ़ में:फिल्म 'घूंघट' की चल रही शूटिंग, इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखीं एक्ट्रेस

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
फिल्म की शूटिंग के लिए तापसी पन्नू नवलगढ़ में:फिल्म 'घूंघट' की चल रही शूटिंग, इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म 'घूंघट' की शूटिंग के लिए इन दिनों झुंझुनूं के नवलगढ़ में हैं। अपनी हवेलियों और सांस्कृतिक पहचान के लिए प्रसिद्ध शेखावाटी क्षेत्र में चल रही इस शूटिंग से स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। फिल्म में तापसी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस दौरान तापसी पन्नू सेट पर खाकी वर्दी में नजर आ रही हैं। जयपुरिया स्कूल परिसर को फिल्म के लिए पुलिस थाना बारवाड़ा के रूप में दिखाया गया है, जहां फिल्म के सीन शूट किए जा रहे हैं। देखिए शूटिंग के दौरान सेट से कुछ PHOTOS शूटिंग देखने पहुंच रहे लोग तापसी पन्नू टीम के साथ पिछले कुछ दिनों से नवलगढ़ में ही है और अगले एक-दो दिन और रुकने वाली हैं। इस बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। फिल्म में तापसी पन्नू को बुलेट बाइक चलाते हुए भी दिखाया जाएगा। शूटिंग सेट पर तापसी को देखने लिए भीड़ उमड़ रही है। इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ओटीटी पर आएगी फिल्म इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा और मकबूल खान संयुक्त रूप से कर रहे हैं। निर्माताओं के अनुसार, फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, जिससे यह देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दर्शकों तक पहुंचेगी। नवलगढ़ में हो रही इस शूटिंग से शेखावाटी क्षेत्र को एक बार फिर फिल्मी मानचित्र पर नई पहचान मिलने और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला