बॉर्डर-2 के गाने को लेकर अनु मलिक का दावा बेबुनियाद:'घर कब आओगे' में कंपोजर को मिला है क्रेडिट, संदेशे आते हैं' का रिक्रिएशन है नया गाना

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
बॉर्डर-2 के गाने को लेकर अनु मलिक का दावा बेबुनियाद:'घर कब आओगे' में कंपोजर को मिला है क्रेडिट, संदेशे आते हैं' का रिक्रिएशन है नया गाना
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर-2 रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में हैं। ये फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। दो दिन पहले फिल्म के मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘घर कब आओगे’ का टीजर जारी किया गया था। ये गाना पिछली फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने 'संदेशे आते हैं' का रीक्रिएशन है। गाने का टीजर जारी होने के बाद खबरें आईं कि ओरिजिनल गाने को कंपोज करने वाले म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक को नए गाने में क्रेडिट नहीं दिया गया है। खुद अनु मलिक ने भी एक इंटरव्यू में इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए उम्मीद जताई थी कि फिल्ममेकर्स उन्हें इस गाने में क्रेडिट देंगे। हालांकि अनु मलिक का ये दावा पूरी तरह से बेबुनियाद है। 29 दिसंबर को जब टी-सीरीज ने टीजर जारी किया, तब अनु मलिक का नाम सॉन्ग क्रेडिट में सबसे पहले आता है। उनके साथ जावेद अख्तर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ओरिजनल गाने को लिखा है। इसके अलावा सॉन्ग डिस्क्रिप्शन में भी अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों का नाम शामिल किया गया है। नए गाने ‘घर कब आओगे’ में मिथुन को सॉन्ग रिक्रिएशन, मनोज मुंतशिर को नए लिरिक्स का क्रेडिट मिला है। वहीं, ‘घर कब आओगे’ को सोनू निगम के साथ, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है। ओरिजनल गाने ‘संदेशे आते हैं’ में सोनू निगम के साथ रूप कुमार राठौड़ की आवाज थी। बता दें कि अनु मलिक ने पीटीआई से बातचीत में कहा था- ‘मेरा मानना है कि यह गाना दोबारा बनाया गया है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मुझे पूरा यकीन है कि वे इसमें मेरा नाम देंगे, क्योंकि इस गाने को मैंने ही बनाया है। उन्हें देना ही चाहिए, क्योंकि लोग हमारे योगदान के बारे में जानते हैं, वे इसे नजरअंदाज नहीं सकते। ‘संदेशे आते हैं’ के बिना वे ‘बॉर्डर 2’ नहीं बना सकते। इस गाने में अनु मलिक और जावेद अख्तर, दोनों का योगदान बहुत बड़ा है, इसलिए उन्हें कहीं न कहीं हमारा नाम जरूर देना होगा।’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला