भारत का 98% सामान ओमान में टैक्स फ्री:चांदी ₹1,479 बढ़कर ₹2.01 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर; एयरटेल ने शाश्वत शर्मा को CEO बनाया

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
भारत का 98% सामान ओमान में टैक्स फ्री:चांदी ₹1,479 बढ़कर ₹2.01 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर; एयरटेल ने शाश्वत शर्मा को CEO बनाया
कल की सबसे बड़ी खबर चांदी की कीमत में उछाल की रही। चांदी की कीमत गुरुवार (18 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी 1,479 रुपए बढ़कर 2,01,120 रुपए किलो पर बंद हुई। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर... अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें... 1. भारत का 98% सामान ओमान में टैक्स फ्री:CEPA डील साइन; नौकरियां बढ़ेंगी, प्रवासियों को वीजा आसान, ज्वेलरी-कपड़े के बिजनेस को बूस्ट भारत ने ओमान के साथ कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) साइन किया है। समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सर्विसेज बढ़ेंगी, भारतीय सामान ओमान में लगभग ड्यूटी फ्री हो जाएंगे साथ ही सर्विसेज और प्रोफेशनल्स के लिए नए दरवाजे खुलेंगे। FY25 में दोनों देशों का व्यापार 10.613 अरब डॉलर (करीब ₹95,700 करोड़) तक पहुंच गया। अमेरिकी टैरिफ और यूरोपीय यूनियन के कार्बन टैक्स के दबाव के बीच भारत अपने ग्लोबल ट्रेड के दायरे को बढ़ा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 2. चांदी ₹1,479 बढ़कर ₹2.01 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर:इस साल कीमत ₹1.15 लाख बढ़ चुकी, इस महीने ₹2.10 लाख तक जा सकती है चांदी की कीमत गुरुवार (18 दिसंबर) को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी 1,479 रुपए बढ़कर 2,01,120 रुपए किलो पर बंद हुई। कल पहली बार चांदी 2 लाख रुपए का आंकड़ा पार कर 2,00,750 रुपए पर पहुंच गई थी। हालांकि बाद में गिरकर ये 1,99,641 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। इस साल अब तक चांदी की कीमत 1,15,233 रुपए बढ़ चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 3. एयरटेल ने शाश्वत शर्मा को CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया:मौजूदा CEO गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बने; 1 जनवरी से पदभार संभालेंगे भारती एयरटेल ने गुरुवार को बोर्ड मीटिंग में सीनियर लीडरशिप चेंज अनाउंस किए। शाश्वत शर्मा को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO बनाया गया है। वे 1 जनवरी से पदभार संभालेंगे। वहीं मौजूदा CEO गोपाल विट्टल एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है। सौमेन रे ग्रुप CFO बनेंगे। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ये अपॉइंटमेंट्स HR और नॉमिनेशन कमेटी की रिकमेंडेशन पर हैं और प्लांड सक्सेशन प्रोसेस का हिस्सा हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 4. रिलायंस कंज्यूमर ने तमिलनाडु की उदयम्स में मेजॉरिटी स्टेक खरीदा:30 साल पुरानी कंपनी का ₹668 करोड़ का बिजनेस, रेडी-टू-कुक ब्रेकफास्ट बनाती है मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG आर्म रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने गुरुवार को तमिलनाडु की उदयम्स एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में मेजॉरिटी स्टेक खरीदने का ऐलान किया। इस जॉइंट वेंचर में RCPL कंट्रोलिंग स्टेक रखेगी, पुराने प्रमोटर्स के पास माइनॉरिटी स्टेक होंगे रहेगी। हालांकि अभी डील की फाइनेंशियल डिटेल्स नहीं बताई गईं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 5.ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म एल कैटरटन ने हल्दीराम में निवेश किया:स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप से भारत में ग्रोथ और दुनियाभर में व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी अमेरिकी इन्वेस्टमेंट फर्म एल कैटरटन ने भारत की पैकेज्ड फूड कंपनी हल्दीराम में स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप के तहत निवेश किया है। इस पार्टनरशिप में एल कैटरटन हल्दीराम को सप्लाई चेन और डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाने, जियोग्राफिक एक्सपैंशन और टैलेंट डेवलपमेंट में सपोर्ट देगी। कंपनी अब एल कैटरटन की ग्लोबल एक्सपर्टाइज, इंडस्ट्री नेटवर्क और लोकल टैलेंट का फायदा उठा सकेगी। खास तौर पर फर्म के इंडिया एग्जीक्यूटिव चेयरमैन संजीव मेहता की एक्सपीरियंस से फायदा होगा, जो पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर के चेयरमैन और एमडी रह चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए... कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए... पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला