भास्कर अपडेट्स:तमिलनाडु- ऊटी से आ रही बस अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी, 32 लोग घायल
तमिलनाडु में ऊटी से आ रही एक प्राइवेट बस मनालाडा के पास 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 32 यात्री घायल हो गए, जिनमें 17 पुरुष, 12 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को पलाडा गांव के हेल्थ सेंटर और उधगई सरकारी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। आज की अन्य बड़ी खबरें... फर्जी जाति प्रमाणपत्र केस- पूर्व लोकसभा सांसद नवनीत राणा बरी, मुंबई की अदालत ने फैसला सुनाया मुंबई की अदालत ने बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व लोकसभा सांसद नवनीत राणा को फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में आरोपों से मुक्त कर दिया। नवनीत राणा महाराष्ट्र की अमरावती सीट से 2019 से 2024 तक सांसद रही हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शाम को बिलावर के काहोग गांव में उस समय शुरू हुई, जब दो से तीन आतंकियों छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया, ‘कठुआ की एसओजी ने कामध नाला के जंगल क्षेत्र में आतंकियों से मुठभेड़ की है।’ न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के मुताबिक शाम करीब 4 बजे बिलावर थाना क्षेत्र के कामद नाला में स्थानीय लोगों ने एक आतंकी को देखा था। आशंका जताई जा रही है कि यह वही आतंकी हो सकता है, जिसे इससे पहले सुबह धन्नू-परोले इलाके में देखा गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को ढेर करने के लिए अतिरिक्त बल मौके पर भेजे गए हैं। केरल के कन्नूर में 2 जगहों से 12 देसी बम मिले, स्कूल मैदान से 8 बम बरामद केरल के कन्नूर जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से 12 देसी बम बरामद किए हैं। इनमें से 8 बम एक स्कूल के मैदान में छिपाकर रखे गए थे, जबकि 4 स्टील से बने बम सुनसान प्लॉट से मिले हैं। पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों मामलों के बीच कोई कड़ी है या नहीं। पुलिस के मुताबिक पनूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के एक स्कूल के मैदान में रखी तिरपाल शीटों के नीचे 8 देसी बम मिले। मौके से एक धारदार हथियार भी बरामद की गई है। दूसरी घटना कन्नवम इलाके की है, जहां एक सुनसान प्लॉट में रखे बैग से 4 स्टील से बने विस्फोटक उपकरण मिले। पुलिस ने सभी विस्फोटकों को सुरक्षित तरीके से कब्जे में ले लिया है। बच्चों से जुड़े आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार हैदराबाद पुलिस बुधवार को एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। यूट्यूबर पर चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज कंटेंट बनाने का आरोप है। आरोपी की पहचान 39 साल के सत्य मूर्ति के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक वीडियो में दो नाबालिगों को एक-दूसरे को किस करने के लिए कहा था। इसे यौन शोषण की श्रेणी में रखा गया और कार्रवाई की गई। पुलिस के मुताबिक सत्य मूर्ति वायरल हब नाम से यूट्यूब चैनल चलाता था। जिसपर वह 15 से 17 साल के नाबालिगों के इंटरव्यू वाले वीडियो अपलोड करता था। इन इंटरव्यू के दौरान वह अश्लील और यौन रूप से आपत्तिजनक सवाल पूछता था। स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पिछले साल केस दर्ज किया था। दिल्ली दंगा केस के 4 आरोपी बुधवार को रिहा होंगे, कोर्ट ने 2 लाख के जमानत बॉन्ड भरवाए 2020 के दिल्ली दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पाने वाले 5 में से 4 आरोपी बुधवार को रिहा होंगे। कोर्ट ने आरोपियों के दस्तावेजों को वैरिफाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को मंगलवार को आदेश दिया था। जज ने आरोपी गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान और मोहम्मद सलीम खान की तरफ से 2 लाख रुपए के जमानत बॉन्ड और उतनी ही रकम के दो लोकल गारंटर को मंजूरी दे दी। आरोपी शादाब अहमद जमानत बॉन्ड जमा करवाने के लिए ट्रायल कोर्ट के सामने पेश नहीं हुआ है। सोनम वांगचुक अरेस्ट केस पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट में सोनम वांगचुक की रिहाई वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई टल गई है। अलगी सुनवाई कल यानी 8 जनवरी को होगी। जस्टिस अरविंद कुमार ने कहा कि जस्टिस वराले इस मामले को देखना चाहते हैं। वांगचुक की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने इस पर सहमति जताई। इससे पहले इस मामले की सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन. वी. अंजारिया की पीठ ने की थी। याचिका में दावा किया गया है कि वांगचुक की हिरासत अवैध है और यह उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। वांगचुक को 26 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत हिरासत में लिया गया था। बेंगलुरु में 16वीं मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत बेंगलुरु में 16वीं मंजिल से गिरने से 26 साल के इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान निक्षप के रूप में हुई है। वह यूरोप से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर हाल ही में भारत आया था। पुलिस के मुताबिक निक्षप पिछले कुछ दिनों से हसरघट्टा स्थित गौड़ीय मठ में रह रहा था। बुधवार को वह अपने माता-पिता के पास प्रिंस टाउन अपार्टमेंट पहुंचा था। इसी दौरान वह 16वीं मंजिल के फ्लैट से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बागलागुंटे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया। पूछताछ में निक्षप के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा कुछ सालों से सिज़ोफ्रेनिया नामक बीमारी से पीड़ित था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया।
सूरत के एक मॉल में बनाई जा रही थी क्रिस्टल मेफेड्रोन ड्रग्स, तीन युवक अरेस्ट गुजरात में सूरत पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एक मॉल के अंदर चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है। फैक्ट्री में क्रिस्टल मेफेड्रोन नाम की ड्रग्स तैयार की जा रही थी। टीम ने तीन युवकों को अरेस्ट किया है। जांच में पता चला है कि तीनों लंदन में बैठे आरोपियों के संपर्क में थे और उन्हीं के इशारे में ड्रग्स तैयार कर रहे थे। टीम ने 2.92 लाख रुपए कीमत की तैयार ड्रग्स के साथ भारी मात्रा में केमिकल जब्त किया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। बीजेपी ने समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल का नया प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में संगठन में बदलाव करते हुए बुधवार को राज्य सभा सासंद समिक भट्टाचार्य को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। भाजपा ने नई प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा की है। जिसमें संजय सिंह, राजू बनर्जी, देबस्री चौधुरी, अग्निमित्रा पॉल, दीपक बर्मन, जगन्नाथ चट्टोपाध्याय, मनोज टिग्गा, निशिथ प्रमाणिक, तपस रॉय, अमिताभ रॉय, तनुजा चक्रवर्ती और प्रभाल राहा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। ज्योतिर्मय सिंह महतो, लॉकेट चटर्जी, सौमित्र खान, बापी गोस्वामी और शशि अग्निहोत्री को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले दिल्ली में बीजेपी की महिला मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनावों की रणनीति पर चर्चा की गई थी।
आंध्र प्रदेश के कोव्वूर फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक आग लगी, कोई जनहानि नहीं आंध्र प्रदेश के कोव्वूर फ्लाईओवर पर चलती बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के मुताबिक बस खम्मम से विशाखापट्टनम जा रही थी, तभी फ्लाईओवर के पास बस की मोटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी, इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत बस रोक दी और बस में सवार 6 यात्री व 4 स्टाफ सुरक्षित बाहर निकल आए, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। 12 जनवरी को इसरो का PSLV-C62 मिशन लॉन्च होगा इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) 12 जनवरी को PSLV-C62 मिशन लॉन्च करने जा रहा है। मंगलवार को इसरो ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 10.17 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से फर्स्ट लॉन्च पैड से इस मिशन को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले 24 दिसंबर को इसरो ने अमेरिकी सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को LVM3-M6 रॉकेट से लॉन्च किया था। शिवाजी महाराज पर विवादित सामग्री को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने मांगी माफी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस (OUP) इंडिया ने करीब दो दशक पहले प्रकाशित एक किताब में छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े कुछ बिना वेरिफाई बयानों को लेकर माफी मांगी है। यह माफी छत्रपति शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयनराजे भोसले से मांगी गई है। अखबार में जारी सार्वजनिक नोटिस में OUP इंडिया ने स्वीकार किया कि साल 2003 में प्रकाशित किताब Shivaji: Hindu King in Islamic India के पेज 31, 33, 34 और 93 पर दिए गए कुछ बयान सत्यापित नहीं थे। यह किताब अमेरिकी लेखक जेम्स लेन द्वारा लिखी गई थी। इस पुस्तक को लेकर जनवरी 2004 में बड़ा विवाद हुआ था। आरोप था कि किताब में शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। इसके बाद संभाजी ब्रिगेड के 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने पुणे स्थित भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट (BORI) में तोड़फोड़ की थी। नोटिस में OUP इंडिया ने कहा कि वह इन बयानों के प्रकाशन पर खेद व्यक्त करता है और उदयनराजे भोसले तथा आम जनता से हुई किसी भी पीड़ा और मानसिक आघात के लिए माफी मांगता है। यह माफी OUP के तत्कालीन मैनेजिंग डायरेक्टर सईद मंजर खान की ओर से जारी की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला