महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में मलयालम फिल्ममेकर गिरफ्तार:अदालत से पहले ही मिली अग्रिम जमानत के कारण तुरंत रिहा कर दिया गया

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में मलयालम फिल्ममेकर गिरफ्तार:अदालत से पहले ही मिली अग्रिम जमानत के कारण तुरंत रिहा कर दिया गया
केरल के कैंटोनमेंट पुलिस ने मंगलवार को पूर्व विधायक और फिल्म निर्देशक कुंजू मुहम्मद को अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव (IFFK) के लिए फिल्म चयन के दौरान होटल में कथित छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार किया। पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि कुंजू ने उसे होटल के कमरे में बुलाया और गलत व्यवहार किया। पुलिस ने जांच के दौरान उनकी गिरफ्तारी दर्ज की, लेकिन अदालत से पहले ही मिली अग्रिम जमानत के कारण उन्हें तुरंत रिहा कर दिया गया। 20 दिसंबर को कोच्चि की एक अदालत ने कुंजू को अग्रिम जमानत दी थी, जिसमें शर्तें लगाई गईं कि अगर गिरफ्तार होते हैं तो जमानत पर रिहा किया जाए। अभियोजन पक्ष ने आरोपों की गंभीरता का हवाला देकर जमानत का विरोध किया, लेकिन अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेखा आर ने इसे मंजूर कर लिया। मामले में बीएनएस की धारा 74 और 75(1) के तहत केस दर्ज है।​ कुंजू मुहम्मद कौन हैं? कुंजू मुहम्मद मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशक-निर्माता हैं, जिनकी पहली फिल्म 1993 में 'मगरीब' थी। उन्होंने 'गर्शोम' (1998), 'परदेशी' (2007) जैसी सराही गई फिल्में बनाईं। वे कैराली टीवी के संस्थापक निदेशक हैं और दो बार (1994, 1996) वामपंथी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में केरल विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। उन्होंने आरोपों को झूठा बताया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला