'मेरी बॉडी अब किस शेप-साइज में मुझे फर्क नहीं पड़ता':न्यू मॉम कियारा आडवाणी बोलीं- वॉर-2 में अपना बिकिनी सीन देख परेशान हो गई थी

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
'मेरी बॉडी अब किस शेप-साइज में मुझे फर्क नहीं पड़ता':न्यू मॉम कियारा आडवाणी बोलीं- वॉर-2 में अपना बिकिनी सीन देख परेशान हो गई थी
कियारा आडवाणी मां बनने के पांच महीने बाद काम पर लौट चुकी हैं। हाल ही में उन्हें वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट किया और इंटरव्यू दिया है। एक्ट्रेस ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी आखिरी रिलीज फिल्म वॉर-2 की बिकिनी सीन पर बात की है। इसके अलावा उन्हें मेंटल हेल्थ और भी अलग-अलग मुद्दों पर बात की। इंटरव्यू में कियारा ने बताया कि आजकल वो अपनी बेटी सरायाह की खिलखिलाहट देख अपनी सारी थकान भूल जाती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे पलों और मदरहुड ने उनकी बॉडी के साथ उनके रिश्ते को बदल दिया है। मदरहुड की तुलना में एक-दो किलो वजन कम करना महत्वहीन लगता है, क्योंकि उसने ही उन्हें अपने शरीर का महत्व सिखाया है। ‘वॉर-2’ की बिकिनी सीन पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म में बिकिनी पहनने के लिए बहुत डिस्पिलिन के साथ ट्रेनिंग ली थी। लेकिन फिल्म तब रिलीज हुई जब उन्होंने अभी-अभी अपनी बेटी को जन्म दिया था और उनकी बॉडी बिल्कुल अलग दिख रही थी। कियारा कहती हैं-'डिलीवरी के बाद मेरे मन में एक ख्याल आया कि मुझे वजन कम करना चाहिए। मैंने यह पहले भी किया है। मैं इसे फिर से करूंगी। फिर मुझे एहसास हुआ कि यह सबसे खूबसूरत शरीर पाने के बारे में नहीं है।’ अब जब मैं अपनी बॉडी को देखती हूं तो सोचती हूं- वाह, तुमने एक बच्चे को जन्म दिया। इसकी कोई तुलना नहीं हो सकती है। अब, मेरा शेप या साइज चाहे जो भी हो, मैं हमेशा अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करूंगी। आपको अपनी बॉडी की क्षमताओं का सम्मान करना चाहिए।' बता दें कि कियारा ने फिल्म 'वॉर-2' के गाने 'आवन जावन' के लिए बिकिनी पहनी थी। कियारा का ये सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा था। कियारा ने 15 जुलाई को बेटी को सरायाह को जन्म दिया था और उसके एक महीने बाद 14 अगस्त को उनकी फिल्म वॉर-2 रिलीज हुई थी। अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'टॉक्सिक' से वापसी करने वाली हैं। इसमें उनके साथ केजीएफ एक्टर यश लीड रोल में दिखेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला