यश ने 40वें बर्थडे पर कैंसिल की फैन मीट:कहा- फिल्म टॉक्सिक को पूरा करने में बिजी हैं, क्या धुरंधर 2 की वजह से लिया गया फैसला?

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
यश ने 40वें बर्थडे पर कैंसिल की फैन मीट:कहा- फिल्म टॉक्सिक को पूरा करने में बिजी हैं, क्या धुरंधर 2 की वजह से लिया गया फैसला?
कन्नड़ सुपरस्टार यश इस साल यानी आज अपने जन्मदिन पर फैंस से मुलाकात नहीं करेंगे। एक्टर ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यह जानकारी दी। बुधवार को उन्होंने बताया कि वह अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स के काम में बिजी हैं। बता दें कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक नोट में यश ने सीधे फैंस से बात की। उन्होंने माना कि फैंस लंबे समय से उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने कहा कि वह भी इस साल जन्मदिन पर फैंस के साथ समय बिताना चाहते थे, लेकिन फिल्म को समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता है। अपने नोट में उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे फैंस, मैं ईमानदारी से जानता हूं कि आप पिछले कुछ सालों से मुझसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं। भरोसा रखिए, मैं भी आप सभी से मिलने के लिए उतना ही उत्सुक हूं। मैं इस साल अपने जन्मदिन पर यह करना चाहता था, लेकिन मैं पूरी तरह से फिल्म को पूरा करने में लगा हूं, ताकि यह 19 मार्च 2026 को थिएटर में आपके लिए तैयार हो। इसी वजह से मैं अभी आपसे मिल नहीं पाऊंगा।” एक्टर ने आगे फैंस को भरोसा दिलाया कि वह इस देरी की भरपाई करेंगे। उन्होंने कहा, “भले ही अभी यह नहीं हो पाया, लेकिन मैं वादा करता हूं कि इसकी भरपाई करूंगा। हम बहुत जल्द और अच्छी तरह से मिलेंगे। तब तक मैं आपकी सभी शुभकामनाएं खुद देखूंगा और आपके प्यार को संजोकर रखूंगा।” धुरंधर 2 के साथ क्लैश करेगी टॉक्सिक गौरतलब है कि यश की फिल्म टॉक्सिक उसी दिन रिलीज होनी है, जिस दिन धुरंधर 2 के आने की चर्चा है। इसी वजह से सवाल उठ रहे हैं कि क्या धुरंधर 2 के चलते यश ने अपनी फैन मीट कैंसिल की और फिल्म की तैयारी में पूरी तरह जुटे हैं? बता दें कि फिल्म धुरंधर की बॉक्स ऑफिस सफलता का असर कई फिल्मों पर पड़ा है। इसी समय रिलीज हुई तू मेरी मैं तेरा, किस किसको प्यार करूं 2 और इक्कीस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया जाएगा यश आज 8 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी मौके पर उनकी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्टर जारी किया था, जिसमें वह घने धुएं के बीच चलते हुए नजर आ रहे थे। फिल्म में यश के साथ कई कलाकार नजर आएंगे। इसमें कियारा आडवाणी नादिया के किरदार में हैं। हुमा कुरैशी एलिजाबेथ की भूमिका निभा रही हैं। नयनतारा गंगा के किरदार में दिखेंगी। इसके अलावा तारा सुतारिया रेबेका और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के रोल में होंगी। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला