यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, पारा 3.7°C:बफीर्ली हवा से कांपे लोग, 30 जिलों में कोहरा; हार्ट फेल होने से डॉल्फिन की मौत

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, पारा 3.7°C:बफीर्ली हवा से कांपे लोग, 30 जिलों में कोहरा; हार्ट फेल होने से डॉल्फिन की मौत
यूपी में पहाड़ों पर बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज 16 जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। सुबह से 30 शहरों में भीषण कोहरा छाया है। सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रहा। ओस की बूंदें रिमझिम बारिश जैसा महसूस करा रही हैं। ठंड इतनी है कि बाइक चलाने पर हाथ सुन्न हो जा रहा है। मथुरा में हाथियों को गर्म कपड़े पहनाए गए हैं। बाड़ों में हैलोजन लैंप और तिरपाल की चादरें लगाई गई हैं। आजमगढ़ सबसे ठंडा जिला रहा। यहां का पारा 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इधर, लखनऊ में 10 दिन बाद तेज धूप निकली तो चिड़ियाघर में बाघ मांद से बाहर निकला। भालू और बारहसिंगा भी धूप सेंकते नजर आए। कोहरे के चलते दो हादसे हुए हैं। पहला- मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे चल रही किसानों की बैलगाड़ी से टकरा गई। इसमें दो किसान घायल हो गए। दूसरा हादसा सिद्धार्थनगर में हुआ। यहां डीसीएम बैरियर से टकरा गया। बैरियर टूटकर अलग हो गया। ड्राइवर ने बताया कि कोहरे के चलते बैरियर दिखाई नहीं दिया। मौसम से जुड़े अपडेट्स... मौसम की तस्वीरें देखिए- आपके शहर में आज मौसम कैसा है, अगले एक हफ्ते मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला