रणवीर सिंह को डॉन-3 से मेकर्स ने निकाला:दावा- एक्टर की अनुचित डिमांड वजह बनी, खुद फिल्म छोड़ने की खबर गलत

Dec 28, 2025 - 09:17
 0  0
रणवीर सिंह को डॉन-3 से मेकर्स ने निकाला:दावा- एक्टर की अनुचित डिमांड वजह बनी, खुद फिल्म छोड़ने की खबर गलत
हाल ही में खबरें आईं थी कि रणवीर सिंह डॉन-3 से अलग हो गए हैं। एक्टर ने ये फैसला धुरंधर की सफलता की वजह से लिया था। लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक, रणवीर ने ये फिल्म नहीं छोड़ी बल्कि उनके अनुचित मांगों और क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्हें फिल्म से निकाला गया है। इंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से लिखा है कि रणवीर की फिल्म छोड़ने की खबर पूरी तरह अफवाह है। मेकर्स और रणवीर के बीच क्रिएटिव मतभेद थे। इसका नतीजा ये हुआ कि मेकर्स ने एक्टर को फिल्म से बाहर निकाल दिया। मेकर्स रणवीर की मांगों से सहमत नहीं थे। सोर्स ने ये भी दावा किया है कि रणवीर की पिछले तीन फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं लेकिन उसके बाद भी फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने उन्हें मौका दिया। फिल्में फ्लॉप होने की वजह से संजय लीला भंसाली ने बैजू बावरा कैंसिल कर दी थी लेकिन फरहान-रितेश उनके साथ खड़े रहे थे। बता दें दो दिन पहले पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा था- 'रणवीर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम करना चाहते हैं। साथ ही, वो एक के बाद एक गैंगस्टर फिल्मों में नजर नहीं आना चाहते। खासकर तब जब धुरंधर पहले ही इस जोनर में अपनी पहचान बना चुकी है।' सूत्र ने आगे कहा था- 'इसी वजह से रणवीर ने प्रोड्यूसर जय मेहता से प्रलय की शूटिंग पहले करने को कहा है। रणवीर डॉन 3 से बाहर निकलने के बाद पर्सनली जय मेहता की फिल्म की डेट्स और शेड्यूल को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं, ताकि फिल्म की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ सके।' रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि डॉन 3 के मेकर्स अभी भी जनवरी 2026 के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने लीड रोल के लिए एक्टर की तलाश शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला