श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस अब पालघर रुकेगी:पालघर-बोइसर में नए स्टॉपेज बनाए गए, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस अब पालघर रुकेगी:पालघर-बोइसर में नए स्टॉपेज बनाए गए, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा
पालघर स्टेशन पर श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत होने से नए स्टॉपेज लागू किए गए हैं। इस फैसले से पालघर और बोईसर क्षेत्र के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वसई या बोरीवली जाने की मजबूरी से राहत मिलेगी और सीधी यात्रा आसान होगी। पालघर स्टेशन पर ट्रेनों का विस्तार रेलवे द्वारा पालघर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव में लगातार विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में पालघर स्टेशन पर कुल 104 ट्रेनें रुकती हैं। इनमें 46 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, 16 पैसेंजर ट्रेनें और 42 लोकल ट्रेनें शामिल हैं। नए ठहराव जुड़ने से स्टेशन की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। इसी तरह बोईसर स्टेशन पर 99 ट्रेनें रुकती हैं। जिनमें 41 मेल/एक्सप्रेस, 16 पैसेंजर और 42 लोकल ट्रेनें हैं। पालघर में नए स्टॉपेज यात्रियों को सीधा फायदा, समय और खर्च की बचत इन नए ठहरावों के बाद पालघर और बोईसर क्षेत्र के यात्रियों को अब लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने के लिए वसई या बोरीवली नहीं जाना पड़ेगा। वे अपने नजदीकी स्टेशन से ही सीधी यात्रा कर सकेंगे, जिससे समय और खर्च दोनों की बचत होगी। आने वाले समय में और सुधार की तैयारी रेलवे अधिकारियों के अनुसार मुंबई, पालघर और बोईसर क्षेत्र में यात्रियों की संख्या को देखते हुए भविष्य में रेल नेटवर्क को और आधुनिक बनाने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। इन बदलावों से आने वाले समय में लाखों यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला