संतकबीरनगर में 6 डिग्री तापमान में नए साल का जश्न:कड़ाके की ठंड में भी उत्साह, देर रात तक चले कार्यक्रम

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
संतकबीरनगर में 6 डिग्री तापमान में नए साल का जश्न:कड़ाके की ठंड में भी उत्साह, देर रात तक चले कार्यक्रम
संतकबीरनगर में 6 डिग्री सेल्सियस तापमान के बावजूद नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। बुधवार रात 12 बजते ही 'हैप्पी न्यू ईयर' की गूंज सुनाई दी और आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। लोगों ने कड़ाके की ठंड की परवाह किए बिना पूरे उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया। जश्न का सिलसिला शाम से ही शुरू हो गया था। शहर के विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल और क्लबों में विशेष आयोजनों की व्यवस्था की गई थी। देर रात तक युवा डीजे की धुन पर थिरकते रहे और एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते रहे। यह सिलसिला भोर तक जारी रहा। इस अवसर पर सेल्फी का क्रेज भी खूब देखने को मिला। लोगों ने जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए। व्हाट्सएप और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर भी बधाइयों का आदान-प्रदान चलता रहा। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर था, जिससे पूरे माहौल में गर्माहट बनी रही। शहर के प्रमुख होटलों और अन्य आयोजनों में देर रात तक मस्ती का सिलसिला जारी रहा। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए देर रात तक चौराहों और गलियों में पुलिस बल तैनात रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला