सरोजिनी नायडू की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज:इंदिरा तिवारी की दमदार एक्टिंग दिखी, फिल्म के राइटर बोले- राजनैतिक नहीं उनके जीवन पर आधारित

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
सरोजिनी नायडू की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज:इंदिरा तिवारी की दमदार एक्टिंग दिखी, फिल्म के राइटर बोले- राजनैतिक नहीं उनके जीवन पर आधारित
महान कवयित्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरोजिनी पर बनी पहली हिंदी फिल्म 'सरोजिनी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 'सरोजिनी' का ट्रेलर मुंबई में एक शानदार समारोह में रिलीज किया गया जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट क्रू मौजूद थी। फिल्म को विनय चंद्रा ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने इसका संगीत भी दिया है। फिल्म की पटकथा और संवाद धीरज मिश्रा ने लिखी हैं कलाकारों की बात करें तो मुख्य कलाकारों में इंद्रा तिवारी, सोनल, हितेन तेजवानी, जरीना वहाब हैं। फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा बॉलीवुड में लगातार सक्रिय हैं उन्होंने कई देश भक्ति और बायोपिक फिल्में लिखी हैं। फिल्म के लेखक धीरज के मुताबिक, 'फिल्म में सरोजिनी नायडू के जीवन को बड़ी सहजता के साथ दिखाया गया है। फिल्म राजनैतिक न हो कर एक पिता-पुत्री के संबंध, एक महान कवयित्री जिन्हें स्वर कोकिला भी कहा गया उनके जीवन में आए उतार चढ़ाव के अतिरिक्त सरोजिनी के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित हैं।' फिल्म के निर्माता की बात करे तो चरण स्वर्णा, विजय चौधरी, हेमंत गौडा है और बैनर विशिका फिल्म का हैं। गौरतलब हो धीरज इससे पहले जय जवान जय किसान और चापेकर ब्रदर्स जैसी फिल्में लिख चुके हैं। फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी इसे देशभर में रिलीज किया जाएगा ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला