सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद:निफ्टी फ्लैट 25,816 पर; ऑटो और फार्मा शेयर्स में गिरावट रही; IT और मेटल शेयर चढ़े

Dec 24, 2025 - 18:12
 0  0
सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद:निफ्टी फ्लैट 25,816 पर; ऑटो और फार्मा शेयर्स में गिरावट रही; IT और मेटल शेयर चढ़े
शेयर बाजार में आज यानी 18 दिसंबर को फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 78 अंक गिरकर 84,482 पर बंद हुआ। निफ्टी में 3 अंक की गिरावट रही, ये 25,816 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में बढ़त रही । आज ऑटो, फार्मा और एनर्जी शेयर्स में गिरावट रही। वहीं IT और मेटल सेक्टर के शेयर्स में बढ़त रही। ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार 17 दिसंबर को FII ने ₹2,060 करोड़ के शेयर्स बेचे कल बाजार में रही थी गिरावट इससे पहले कल यानी 17 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स 120 अंक गिरकर 84,560 पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 42 अंक की गिरावट रही, ये 25,819 के स्तर पर आ गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला