हिमाचल में न्यू ईयर से पहले बदलेगा मौसम:30 दिसंबर से 4 दिन बर्फबारी के आसार; 17 शहरों में तापमान 5°C से नीचे गिरा
हिमाचल प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। मगर, न्यू ईयर से पहले 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर चार दिन तक रहेगा। 31 दिसंबर से दो जनवरी तक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार है। प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले भागों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इन चार दिनों के दौरान ढाई महीने से ज्यादा समय से चल रहा ड्राइ स्पेल टूटने के आसार बन गए है। बारिश बर्फबारी से पहले शिमला को छोड़कर अन्य सभी शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे प्रदेश के 17 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री या इससे नीचे गिर गया है। सुंदरनगर का पारा 0.8 डिग्री, भुंतर 0.4, ऊना 2.8, पालमपुर 3.0, सोलन 1.4, मनाली 2.1, सियोबाग में 0.3 डिग्री के साथ तापमान जमाव बिंदू के आसपास पहुंच गया है। इसी तरह, कुकुमसैरी का पारा माइनस -4.2 डिग्री और ताबो का -3.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में भी बड़ी गिरावट आई है। कुफरी का पारा 24 घंटे में 6.5 डिग्री नीचे गिरा है। मैदानी इलाकों में छाया घना कोहरा प्रदेश के मैदानी इलाकों में आज सुबह के वक्त घना कोहरा छाया। खासकर सुंदरनगर में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सुबह के वक्त 30 मीटर तक गिर गई। बिलासपुर में 50 मीटर तक गिरी। अन्य क्षेत्रों में भी सुबह के वक्त कोहरे के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भी बिलासपुर जिला में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, अन्य पांच जिले हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर और मंडी में यलो अलर्ट दे रखा है। दिसंबर में नॉर्मल से 99% कम बारिश मौसम विभाग के अनुसार- लाहौल स्पीति जिला को छोड़कर अन्य सभी 11 जिलों में दिसंबर माह में पानी की एक बूंद भी नहीं गिरी। लाहौल स्पीति में 0.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड जरूर की गई है। इसी तरह, नवंबर माह में भी सामान्य से 96 प्रतिशत कम बारिश हुई। ऐसे में प्रदेशवासियों की नजरे इंद्र देव पर टिकी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला