हिमाचल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के PHOTOS:शिमला-मनाली मॉल में फुल मस्ती, डीजे पर देर रात तक थिरकते रहे, आतिशबाजी से 2026 का स्वागत

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
हिमाचल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के PHOTOS:शिमला-मनाली मॉल में फुल मस्ती, डीजे पर देर रात तक थिरकते रहे, आतिशबाजी से 2026 का स्वागत
हिमाचल प्रदेश में देर रात तक न्यू ईयर सेलिब्रेशन चलती रही। शिमला का रिज और मॉल रोड टूरिस्ट से खचाखच भरा रहा। यहां तिल धरने की जगह नहीं बची। शिमला में विंटर कार्निवल और मनाली मॉल रोड पर टूरिस्ट डीजे की धुनों पर नाचते रहे। मशहूर पर्यटन स्थल कसौली, डलहौजी और धर्मशाला में भी देर रात तक जश्न चलता रहा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां म्यूजिक और रंग-बिरंगी लाइट्स के बीच लोगों ने नए साल का स्वागत किया। जैसे ही रात के 12 बजे तो शिमला, मनाली और धर्मशाला में आतिशबाजी की गई। रिज पर सभी लोगों ने मोबाइल की लाइट जलाकर नए साल का स्वागत किया। हिमाचल के पर्यटन स्थलों में जश्न के PHOTOS..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला