आजमगढ़ में भीषण कोहरे से नए साल का आगाज:विगत दो दिनों से दोपहर में निकल रही है धूप

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
आजमगढ़ में भीषण कोहरे से नए साल का आगाज:विगत दो दिनों से दोपहर में निकल रही है धूप
Qआजमगढ़ जिले में नए साल का आगाज भीषण कोहरे के साथ हुआ है। बिगड़ दो दिनों से दोपहर को लगातार धूप निकल जा रही है। धूप निकल जाने से आम जनता को सर्दी से थोड़ा राहत मिलती जरूर नजर आ रही है। दोपहर में धूप निकलने से बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग पार्क में खेलने के साथ गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। पर जिस तरह से वर्ष के पहले दिन भीषण कोहरा छाया हुआ है। इससे जिले में सर्दी और गलन और अधिक बढ़ेगी जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा। हालांकि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी शाम होते ही सर्दी और गलन शुरू हो जाती है। धूप के बाद भी चल रही हवाओं से मौसम सर्द बना रह रहा है। लगातार घने कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियां लाइट जलाकर चल रही हैं। जगह-जगह जलवाए जा रहे हैं अलावजिला प्रशासन ने जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने के साथ-साथ रैन बसेरे की भी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। यही कारण है कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करके व्यवस्था कर रहे हैं। जिससे कि आम जनमानस को इस भीषण सर्दी में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला