ऑडी हादसा- सिर में ऐसा छेद कि उंगली चली जाए:जयपुर में रफ्तार का कहर, किसी की रीढ़ की हड्‌डी तो किसी की पसलियां टूटीं

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
ऑडी हादसा- सिर में ऐसा छेद कि उंगली चली जाए:जयपुर में रफ्तार का कहर, किसी की रीढ़ की हड्‌डी तो किसी की पसलियां टूटीं
एक दम से तेज कार चलने की आवाज आई। जैसे ही मैं मुड़ा, उसने हम सबको रौंद डाला। मैं उछल कर पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया। इतना कहते-कहते 26 साल के मृदुल पंवार सिहर उठते हैं। उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है। उस खौफनाक रात को अब कभी नहीं भूल पाएंगे। 9 जनवरी की देर रात जयपुर में बेकाबू ऑडी कार ने करीब 16 लोगों को रौंद डाला था। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि गंभीर हालत में 4 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। किसी का पैर फ्रैक्चर हुआ है तो किसी के सिर में छेद हो गया है। पहले ये 2 तस्वीरें देखिए... घायल बोला- 14 फरवरी को बड़े भाई की शादी, मैं हॉस्पिटल में पड़ा हूं तेज रफ्तार ऑडी की चपेट में मृदुल पंवार भी आ गए थे। वह चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं। फिलहाल जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उनके पैर में फ्रैक्चर है। पसलियां टूट गई हैं। जल्दी ही उनकी सर्जरी होने वाली है। मृदुल कहते हैं- मैं खरबास सर्किल पर सूप का ठेला लगाता हूं। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए चित्तौड़गढ़ से जयपुर आया था। हादसे के समय मैं बर्तन साफ कर रहा था। एकदम से तेज कार चलने की आवाज आई। जैसे ही मैं मुड़ा उतने में मुझे और अन्य लोगों को कार ने चपेट में ले लिया। गाड़ी की टक्कर इतनी तेज थी कि मैं उछल कर पीछे की ओर गिरा और बेहोश हो गया। 14 फरवरी को ही बड़े भाई की शादी है और मैं पैर तुड़वाकर हॉस्पिटल में पड़ा हूं। SI भर्ती की परीक्षा है, कार हादसे ने मेहनत पर पानी फेरा ऑडी कार हादसे का शिकार 26 साल के दीपक खारोल और उनके ममेरे भाई 20 साल के राकेश भी हुए हैं। शुक्रवार की रात दोनों खरबास सर्किल के पास दाल-बाटी, चूरमा खाने गए थे। इसी दौरान कार ने चपेट में ले लिया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। दीपक कहते हैं- मैं टोंक के मालपुरा स्थित पचेवर का रहने वाला हूं। मैं बीएसटीसी कर रहा हूं। इसके साथ ही जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हूं। दीपक के भाई शिवराज बताते हैं- दीपक खरबास के पास ही किराए के मकान में रहता है। 9 जनवरी को ही गांव से राकेश के पास आया था। राकेश लक्ष्मीपुर, मालपुरा, जिला टोंक का रहने वाला है। राकेश मेरा ममेरा भाई है। दीपक का 5 अप्रैल को एसआई भर्ती की परीक्षा है। इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रहा था। इस हादसे ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। इकलौता है कमाने वाला, हादसे का दर्द आंसुओं में दिखा शिवराज ने बताया- राकेश परिवार में इकलौता कमाने वाला है। राकेश के पिता मानसिक रोगी हैं। दो भाइयों और एक बहन में राकेश ही सबसे बड़ा है। इस हादसे के बाद इसके परिवार के सामने आर्थिक संकट हो गया है। राकेश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका पांव भी फ्रैक्चर हो गया है। हादसे के बाद राकेश बेहोश था। हॉस्पिटल में होश आया तो उसकी आंखों में आंसू थे। गए थे खाना खाने, पहुंच गए हॉस्पिटल निखिल चौधरी कहते हैं- कार हादसे में मेरा दोस्त रॉबिन सिंह (26) घायल हुआ है। वह मालपुरा का रहने वाला है। रॉबिन को जयपुरिया हॉस्पिटल से सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल रेफर किया गया है। वह एक फार्मा कंपनी में एमआर है। रॉबिन खाना खाने गया था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। घायल होने के बाद रॉबिन ने मुझे फोन किया था। मैं उसे हॉस्पिटल लेकर आया। रॉबिन के सिर, आंख, ठोड़ी और गर्दन पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके अलावा, उसके पैर में भी फ्रैक्चर हो गया है। रॉबिन के छोटे भाई ने बताया- डॉक्टरों ने कहा है कि प्लास्टिक सर्जरी करनी पड़ेगी। मैं बाल-बाल बचा, 150 की स्पीड से आई ऑडी ने मचाई तबाही हादसे के चश्मदीद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया- मैं इस हादसे में बाल-बाल बच गया। मैं दादूदयाल में सीवरेज का काम करता हूं। हम लोग साढ़े आठ से 9 बजे के बीच खाना खाने गए थे। हम चार लोग थे। तीन लोगों ने खाना खा लिया था। मैंने चौथे व्यक्ति से पूछा कि क्या आपको और कुछ लेना है, तो उसने एक बाटी लेने की बात कही। फिर मैं उठकर दाल बाटी वाले को पेमेंट कर रहा था। सामने से सफेद रंग की ऑडी कार आ रही थी। गाड़ी कम से कम 150 की स्पीड पर थी। देखते ही देखते गाड़ी ने खाना खा रहे सभी लोगों को चपेट में ले लिया। मैं ठेले वाले को जैसे ही पैसे देने के लिए सीधा हाथ आगे बढ़ाया, उसके हाथ में 500 का नोट रह गया और मैं एक साइड रह गया। गाड़ी ने ठेले वाले को भी चपेट में ले लिया। भूपेंद्र ने आगे बताया- इसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रुक गई। हमने अपने एक साथी को ढूंढ़ा तो वो गाड़ी के नीचे दबा मिला। हमारी जेसीबी चलाने वाले ग्वालियर के रहने वाले दीवान गुर्जर की रीढ़ की हड्डी टूट गई है। उसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि जिस ठेले पर मैं पैसा दे रहा था, वो तीन पलटी खा गया था। ठेले पर बैठा व्यक्ति भी गाड़ी की चपेट में आ गया। घायल के सिर में उंगली चली जाए, इतना बड़ा छेद था जयपुरिया हॉस्पिटल में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर उम्मेद भोजवानी ने बताया- हादसे के बाद करीब 16 लोग हॉस्पिटल लाए गए थे। स्थिति बहुत गंभीर थी। ज्यादातर लोगों के सिर में चोट लगी थी। एक घायल के सिर में इतना बड़ा छेद था कि उसमें एक उंगली अंदर चली जाए। घायल के सिर में आगे, साइड में और पीछे छेद थे। एक घायल गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था, जिसकी यहां आते ही मौत हो गई। चार मरीज ऐसे थे, जिनके सिर में गंभीर चोटें थीं। उन्हें बचाया जा सकता था। ऐसे केस को एसएमएस रेफर किया गया। एक घायल मृदुल के फ्रैक्चर है, जिनका यहां ऑपरेशन किया जाएगा। जयपुर में ऑडी हादसे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 1. जयपुर-रेस लगा रही ऑडी ने 16 को रौंदा, एक मौत:120kmph स्पीड थी, बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर फूड स्टॉलों में घुसी जयपुर में 9 जनवरी की देर रात रेसिंग कर रहे एक ऑडी कार ने कहर मचा दिया। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी कार पहले बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई। पढ़ें पूरी खबर 2. शराब पीते हुए ड्राइविंग, मौत बनकर दौड़ी ऑडी:दोस्तों को दिखाना चाहता था स्पीड और कंट्रोल; मना करने के बावजूद बढ़ाता रहा रफ्तार जयपुर में भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही ऑडी ने कहर मचा दिया। कार ने 16 लोगों को रौंद दिया, जिसमें से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हो गए। ऑडी मालिक दिनेश रिणवां (32) ने शराब पीते हुए ड्राइविंग की। वह साथ बैठे दोस्तों को स्पीड और कंट्रोल दिखाना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर 3. ऑडी-हादसा,VIP मूवमेंट से पहले हॉस्पिटल में लगा पोछा: वार्ड से मरीजों के परिजनों को बाहर निकाला; चश्मदीद बोला- पुलिस ने लाठीचार्ज किया जयपुरिया हॉस्पिटल के वार्ड से घायलों के परिवार को बाहर निकाल दिया गया। अस्पताल में रात 12 बजे पोछा लगाया गया। ये सब तब हुआ, जब घायलों से मिलने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और विधायक गोपाल शर्मा पहुंचे थे। पढ़ें पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला