हिमाचल में कोहरे-शीतलहर का अटैक:11 शहरों में माइनस में पारा, पानी जमने लगा, एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी नहीं

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
हिमाचल में कोहरे-शीतलहर का अटैक:11 शहरों में माइनस में पारा, पानी जमने लगा, एक हफ्ते तक बारिश-बर्फबारी नहीं
हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे और शीतलहर का डबल अटैक है। राज्य के 6 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और चंबा जिले में रात और सुबह के वक्त शीतलहर महसूस की गई। इससे ठंड में सुबह-शाम और रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कल भी इन जिलों में कोल्ड वेव चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह मैदानी इलाकों में घना कोहरा पड़ने का पूर्वानुमान है। कोहरे और शीतलहर के कारण रात में ठंड में इजाफा हो रहा है। राज्य के 11 शहरों में तापमान माइनस में चला गया है, जबकि 14 जगह 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर चुका है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में पारा 10.9 डिग्री, ताबो का -7.9 डिग्री, कल्पा -3.6, मनाली -1.1 डिग्री, भुंतर में -1.0 और सोलन में भी -0.5 डिग्री तक लुढ़क चुका है। पालमपुर के तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4.6 डिग्री की गिरावट आने के बाद तापमान 0.5 डिग्री तक गिर गया है। मंडी का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे गिरने के बाद 0.8 डिग्री, धर्मशाला का 3.3 डिग्री कम होने के बाद 2.6 डिग्री, हमीरपुर का 4.0 डिग्री कम होने के बाद 0.8 डिग्री तक लुढ़क चुका है। अन्य शहरों के तापमान में भी गिरावट आई है। पहाड़ों पर इससे सुबह-शाम और रात में जोरदार ठंड पड़ रही है। इससे ऊंचे क्षेत्रों के साथ साथ मैदानी इलाकों में भी चलता पानी जमने लगा है। मैदानी इलाकों में कोहरे की चेतावनी मौसम विभाग ने शिमला, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिले को छोड़कर अगले तीन दिन तक मैदानी इलाकों में कोहरे का यलो अलर्ट दे रखा है। इससे मैदानी इलाकों में सुबह 10 बजे तक कोहरे के कारण विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। अगले एक सप्ताह बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं मौसम विभाग की माने तो 16 जनवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं है। जाहिर है कि शुष्क ठंड परेशान करती रहेगी और प्रदेशवासियों को लंबे ड्राइ स्पेल से राहत मिलने के आसार नहीं है। प्रदेश में पहले नवंबर माह में सामान्य से 96 प्रतिशत, दिसंबर में 99 प्रतिशत कम और जनवरी में भी अब तक सामान्य से 85 प्रतिशत कम बादल बरसे है। राज्य के अधिकांश जिलों में इससे सूखे जैसे हालात हो गए है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला