प्राइवेट पार्ट दबाकर मारने वाली पत्नी के ऑडियो सामने आए:अवैध संबंधों पर माफी मांग रही; सोनीपत में पति ने भाई को भेजी थी रिकॉर्डिंग

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
प्राइवेट पार्ट दबाकर मारने वाली पत्नी के ऑडियो सामने आए:अवैध संबंधों पर माफी मांग रही; सोनीपत में पति ने भाई को भेजी थी रिकॉर्डिंग
सोनीपत में प्राइवेट पार्ट दबाकर पति रामकिशन (40) का मर्डर करने के मामले में पत्नी सरिता को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। इस मर्डर केस में आरोपी सरिता के प्रेमी सतपाल की अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सतपाल पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। सतपाल ने सरिता को खुद का फर्जी पता बताया था। इसी बीच मोबाइल कॉल की 2 ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई हैं, जिनमें सरिता अपने अवैध संबंधों को कबूल करते हुए माफी मांग रही है। इन ऑडियो में यह भी जिक्र है कि किसी ने सरिता की आपत्तिजनक वीडियो भी बना रखी थी, जिसके जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। रामकिशन कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए सरिता से अवैध संबंध रखने वालों को धमकाता सुन रहा है, जबकि सामने वाला सरिता की वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। उम्र में खुद से करीब 8 साल छोटी और सुंदर पत्नी के प्यार में रामकिशन इस कद्र पागल था, वो हर बार यह कहकर माफ करता था कि आगे से ठीक रहना। हालांकि रामकिशन को अंदेशा था कि उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। इसलिए उसने ये कॉल रिकॉर्डिंग अपने भाई विजय को भेज दी थी। विजय का दावा है कि ये ऑडियो मर्डर से पहले के हालातों की पूरी कहानी बयां करते हैं। अब पढ़ें 2 ऑडियो में अवैध संबंधों, ब्लैकमेलिंग और धमकाने की कहानी… दूसरी ऑडियो: 36 मिनट में कबूलनामा 36 मिनट की दूसरी ऑडियो में रामकिशन पूरी सच्चाई अपनी पत्नी की जुबानी सुनता है। सरिता स्वीकार करती है कि वह गलती से युवक के संपर्क में आ गई थी। युवक ने खर्चे-पानी का लालच दिया और अपनी कंपनी के अलग-अलग लोगों से मिलवाया। ऑडियो में यह भी सामने आता है कि कई बार उसे रात में बुलाया जाता था। खतरे की आशंका, भाई को भेजे सबूत रामकिशन ने दोनों ऑडियो रिकॉर्ड कर अपने बड़े भाई विजय को भेजे थे। उसने कहा था कि अगर भविष्य में उसके साथ कुछ गलत हो जाए तो ये रिकॉर्डिंग सबूत बनेंगी। विजय का कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में रामकिशन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा था और अब जब रामकिशन का मर्डर हो चुका है तो उसके भाई ने ये दोनों रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर एप इस रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता। 6 दिसंबर को मनाया था पत्नी का जन्मदिन 6 दिसंबर 2025 को रामकिशन ने अपनी पत्नी सरिता का जन्मदिन बच्चों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया था। इस मौके पर घर में खास सजावट की गई थी। रामकिशन ने सरिता के सिर पर लाइट वाला ताज पहनाया, जबकि केक खुद सरिता ने काटा। जन्मदिन के वीडियो में दोनों पति-पत्नी खुश नजर आ रहे थे। इस वीडियो रील पर गीत “मेरे जन्मदिन भुल्ला नहीं, सारी तैयारी कर रहा था” लगाया गया था, जो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया। पार्क में एक्सरसाइज और बैक बेंडिंग के वीडियो जन्मदिन से कुछ दिन पहले, 24 नवंबर 2025 को सरिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में वह एक पार्क में बैक बेंडिंग एक्सरसाइज करती हुई दिखाई दे रही थी। वह फिटनेस के प्रति सक्रिय दिखती थी और उसे बाइक चलाने का भी शौक था। गिरफ्तारी के बाद सरिता ने पुलिस से यह भी कहा कि जेल जाने के बाद भी वह अपने शरीर का ध्यान रखेगी और वहां एक्सरसाइज करेगी। पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर मारने का ये है पूरा मामला रात में पहले झगड़ा हुआ, फिर साथ सोए पति-पत्नी 5 जनवरी की शाम को सरिता ने पति रामकिशन से 3 हजार रुपए मांगे। पति ने मना किया तो दोनों में झगड़ा हुआ। हालांकि फिर सुलह हो गई। दोनों ने एक साथ खाना खाया और कमरे में सोए। सरिता ने पुलिस को बताया है कि गांजा पीने के बाद रामकिशन ने उसके साथ संबंध बनाए और बेड पर मारपीट की। आरोप-पति पोर्न फिल्म देखकर वैसे संबंध बनाने को कहता था सरिता ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि पति उसे तंग करता था पोर्न फिल्में देखकर वैसा ही संबंध बनाने का दबाव बनाता था। उसे बेल्ट से मारता भी था। 5-6 जनवरी की आधी रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ था। संबंध बनाते वक्त पति ने मारपीट की थी। पति सोया तो प्रेमी ने तकिया मुंह पर रखा, पत्नी ने प्राइवेट पार्ट दबाया पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामकिशन के मर्डर में सरिता के कथित प्रेमी सतपाल की भी भूमिका है। आधी रात के बाद जब रामकिशन सो गया तब सरिता ने उसे बुलाया। सतपाल ने तकिये से रामकिशन का मुंह दबाया, जबकि सरिता ने प्राइवेट पार्ट दबा दिया, जिससे मौत हो गई। ------------------ ये खबर भी पढ़ें :- पति का प्राइवेट पार्ट दबा मारने पर पश्चाताप नहीं:आरोपी पत्नी बोली-जेल में जाकर शरीर पर ध्यान दूंगी; अश्लील MMS भी बने हरियाणा के सोनीपत में उम्र में 8 साल बड़े पति रामकिशन का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या करने की आरोपी सरिता को अपने किए पर पछतावा नहीं है। वह अभी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान वह सामान्य व्यवहार कर रही है। उसने कहा-पति तंग करता था। पढ़ें पूरी खबर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला