ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 50% से ज्यादा गिरी:2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में TVS नंबर-1; खराब सर्विस से ओला पांचवें नंबर पर

Dec 30, 2025 - 16:30
 0  0
ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी 50% से ज्यादा गिरी:2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री में TVS नंबर-1; खराब सर्विस से ओला पांचवें नंबर पर
साल 2025 में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हस्सेदारी में 50% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब तक मार्केट लीडर रही ओला को पीछे छोड़ टीवीएस मोटर ने नंबर-1 की जगह ले ली है। वहीं, बजाज ऑटो, एथर एनर्जी और हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है। पुराने वाहन निर्माताओं ने अपने मजबूत सर्विस नेटवर्क और ब्रांड भरोसे के दम पर ओला जैसी नई कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। ओला का शेयर 36% से गिरकर 16% पर आया सरकारी वाहन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में ओला इलेक्ट्रिक की बाजार में हिस्सेदारी 36.7% थी, जो 2025 में घटकर सिर्फ 16.1% रह गई। साल 2025 में कंपनी ने कुल 1,96,767 गाड़ियां बेचीं। ओला के लिए यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा। कंपनी को सर्विस में देरी, गाड़ियों में खराबी और ग्राहकों की लगातार शिकायतों का सामना करना पड़ा। टीवीएस और बजाज की बिक्री बढ़ी इस उथल-पुथल के बीच टीवीएस मोटर 24.2% हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर बनकर उभरी। कंपनी ने साल भर में 2,95,315 यूनिट्स बेचीं। बजाज ऑटो 21.9% मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रही। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने भी लंबी छलांग लगाई है। 2024 में इसका शेयर 3.9% था, जो 2025 में बढ़कर 8.8% हो गया। इसकी वजह विडा स्कूटर की बढ़ती मांग रही। वहीं एथर का मार्केट शेयर पिछले साल के 11.3% से बढ़कर 16.2% हो गया। दिसंबर में टीवीएस की सेल्स सबसे ज्यादा दिसंबर महीने में बिकने वाले कुल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में से एक तिहाई (लगभग 33%) अकेले टीवीएस के रहे। वहीं, बजाज और एथर ने मिलकर 46% मार्केट पर कब्जा किया। हालांकि, नवंबर के मुकाबले दिसंबर में ओला के शेयर में मामूली सुधार (7.4% से 8.4%) देखा गया। ये खबर भी पढ़ें डुकाटी XDiavel V4 भारत में लॉन्च, कीमत ₹30.89 लाख:क्रूजर बाइक में 3 सेकंड में 100 की रफ्तार, सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर डुकाटी इंडिया ने आज (29 दिसंबर) भारतीय बाजार में नई प्रीमियम क्रूजर बाइक डुकाटी XDiavel V4 लॉन्च कर दी है। बाइक को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.9 इंच का TFT डिस्प्ले, 4 राइडिंग मोड्स के साथ क्रूज कंट्रोल और सेफ्टी के लिए कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। पूरी खबर पढ़ें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला