चैटजीपीटी अब मेडिकल रिपोर्ट भी समझाएगा:ओपन-AI ने 'चेटजीपीटी हेल्थ' फीचर लॉन्च किया, एपल हेल्थ और फिटनेस एप्स कनेक्ट कर सकेंगे

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
चैटजीपीटी अब मेडिकल रिपोर्ट भी समझाएगा:ओपन-AI ने 'चेटजीपीटी हेल्थ' फीचर लॉन्च किया, एपल हेल्थ और फिटनेस एप्स कनेक्ट कर सकेंगे
सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपन-एआई ने हेल्थ से जुड़ी जानकारी के लिए एक नया फीचर 'चेटजीपीटी हेल्थ' लॉन्च किया है। यह फीचर यूजर्स को उनके मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस एप्स जैसे एपल हेल्थ और माय-फिटनेस-पाल को चैटजीपीटी से जोड़ने की सुविधा देता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से लोग अपनी बीमारियों, लैब टेस्ट रिपोर्ट्स और फिटनेस रूटीन को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। फिलहाल इस फीचर के लिए वेटलिस्ट शुरू की गई है। हर हफ्ते 23 करोड़ लोग पूछते हैं सेहत से जुड़े सवाल ओपन-एआई ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हर हफ्ते दुनियाभर के करीब 23 करोड़ लोग चैटजीपीटी से स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े सवाल पूछते हैं। इसी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने डॉक्टरों के साथ मिलकर 'चैटजीपीटी हेल्थ' को डिजाइन किया है। इसका मकसद लोगों को उनकी सेहत के प्रति ज्यादा जागरूक बनाना और डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट से पहले उन्हें बेहतर तरीके से तैयार करना है। मेडिकल रिकॉर्ड्स और फिटनेस एप्स से मिलेगा सटीक जवाब चैटजीपीटी हेल्थ की सबसे बड़ी खासियत इसका इंटीग्रेशन है। यूजर्स अपने मेडिकल डेटा और वेलनेस ऐप्स को इससे सुरक्षित तरीके से कनेक्ट कर सकेंगे। डेटा सुरक्षा पर जोर: AI मॉडल की ट्रेनिंग में इस्तेमाल नहीं होगा डेटा मेडिकल डेटा की संवेदनशीलता को देखते हुए ओपन-एआई ने सेफ्टी के कड़े इंतजाम किए हैं। कंपनी का कहना है कि: कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल और कहां उपलब्ध है यह सेवा? चैटजीपीटी हेल्थ का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अभी वेटलिस्ट के लिए साइन-अप करना होगा। एक्सेस मिलने के बाद यह चैटजीपीटी के साइडबार में 'हेल्थ' नाम से दिखेगा। मेडिकल रिकॉर्ड्स जोड़ने की सुविधा अभी सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए शुरू की गई है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसमें 'कस्टम निर्देश' देने की भी सुविधा है, ताकि चैटजीपीटी को पता रहे कि उसे किन बातों पर ध्यान देना है और क्या नहीं बोलना है। 2015 में शुरू हुई थी ओपन AI ओपनएआई (Open AI) एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेवलप करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना 2015 में इलॉन मस्क, सैम ऑल्टमैन और उनके कुछ दोस्तों ने मिलकर की थी। यह AI टेक्नोलॉजी विशेष रूप से जेनेरेटिव AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (जैसे चैट GPT) के डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। कंपनी का मिशन सेफ और ह्यूमन सेंट्रिक AI डेवलप करना है। कंपनी सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में स्थित है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला