जालौन में तीन दिन से तेंदुआ लापता:झांसी मंडल की विशेष टीम तैनात, ड्रोन से हो रही सघन निगरानी
जालौन जिले में तीन दिनों से तेंदुए की कोई गतिविधि सामने नहीं आई है। इसके बावजूद वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और संभावित खतरे को देखते हुए झांसी मंडल से विशेष वन टीम तैनात की गई है। पूरे क्षेत्र की ड्रोन कैमरों से सघन निगरानी की जा रही है, जबकि वन विभाग की टीमें जंगलों और ग्रामीण इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। तेंदुए की तलाश और सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक, झांसी मंडल, महावीर कोजलगी ने संभाली हुई है। वे मौके पर मौजूद रहकर सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उनके साथ प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) जालौन प्रदीप कुमार, उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिमोहन कटियार, क्षेत्रीय वन अधिकारी माधोगढ़ रंजीत सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी जालौन हरिकिशोर शुक्ला, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित कुमार शर्मा, वन दरोगा कोंच राजेश अस्थाना तथा कार्यालय सहायक मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी तैनात हैं। वन विभाग द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। ड्रोन कैमरों के जरिए खेतों, जंगलों, झाड़ियों और आबादी से सटे इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि तेंदुए की सही लोकेशन का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही पैदल गश्त और कांबिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे रात के समय अकेले बाहर न निकलें, बच्चों और मवेशियों पर विशेष ध्यान रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी तत्काल वन विभाग या प्रशासन को दें।
इस संबंध में वन संरक्षक महावीर कोजलगी ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। ड्रोन, फील्ड स्टाफ और विशेषज्ञ टीमों की मदद से लगातार निगरानी जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही तेंदुए की लोकेशन का पता चलेगा, उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने या जंगल की ओर खदेड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला