आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र ✉ नये साल की सभी लोग को शुभकामनाये

आज सुबह सात लाख हजार वर्ष पूर्व 😲 CM_Yogi_की_बात_ही_कुछ_..डॉन_हाजी_मस्तान_की_बेटी_ने_की_तारीफ___Haseen_Mastaan_Mirza_!_cm_yogiIndresh_Upadhyay_महाराज_जी_को_होगी_जेल__!_Indresh_Upadhyay_Yadav_Controversy

Jan 1, 2026 - 05:53
 0  0
आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र ✉ नये साल की सभी लोग को शुभकामनाये

TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR JEETUDEHATI JD SERIES TRN 

*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                       👇

*==============================*

*1* बजट 2026 में आम लोगों को मिलेगा 'तोहफा', अर्थशास्त्रियों संग पीएम मोदी ने बनाई रणनीति

*2* मोदी बोले- 2025 में भारत रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हुआ, सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई, दुनिया हमें उम्मीद और भरोसे से देख रही

*3* 2026 में भारत-PAK युद्ध संभव, अमेरिकी थिंक टैंक का दावा, कश्मीर में आतंकी गतिविधि वजह बनेगी; दोनों देशों ने हथियारों की खरीद बढ़ाई

*4* सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र की चेतावनी, कहा- कंपनियां ऐसे कंटेंट पर रोक लगाएं, नहीं तो केस होगा; यूजर भी सोच-समझकर पोस्ट करें

*5* सेना ने 2025 में 10 बड़े लक्ष्य पूरे किए, ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को ध्वस्त किया; मेड इन इंडिया पर जोर, नई तकनीक को अपनाया

*6* रिश्तों में तनातनी के बीच जयशंकर जाएंगे बांग्लादेश, बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

*7* सलमान खान की फिल्म के टीजर ने चीन में मचाई खलबली, खड़ा हुआ विवाद, चीन के सरकारी मीडिया ने दावा किया कि फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। यह फिल्म 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प आधारित है।

*8* ये कलात्मक आजादी है... सलमान खान की फिल्म पर जल-भुन रहे चीन को भारत का करारा जवाब

*9* 180 KM प्रति घंटा स्पीड और गिलास में रखा पानी तक नहीं छलका... वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का सफल ट्रायल,

*10* भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, केंद्र का दावा- जापान को पीछे छोड़ा; 2030 तक जर्मनी से भी आगे निकलेंगे

*11* चमोली में सुरंग में टकराई दो लोको ट्रेनें, 59 घायल, THDC विद्युत परियोजना का काम चल रहा था, बिहार-झारखंड के मजदूर शामिल

*12* नौसेना को पनडुब्बी मारने वाला आधुनिक हथियार मिलेगा, सेना को नई राइफल; ₹4,666 करोड़ खर्च होंगे, लगातार दूसरे दिन बड़ा रक्षा सौदा

*13* राजस्थान से चरणबद्ध तरीके से हटेंगे 15 साल पुराने वाहन, कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले

*14* राजस्थान सीकर नए साल 2026 से पहले खाटू श्याम के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, VIP दर्शन पूरी तरह बंद, बढ़ती भीड़ को देखते हुए क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है, वहीं नए साल 2026 पर मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा

*15* सबसे साफ शहर इंदौर में गंदे पानी से 7 मौतें, 35 बीमार, शौचालय के नीचे पाइपलाइन में लीकेज; इसी से पानी दूषित हुआ

*16* सोशल मीडिया पोस्ट पर अहमदाबाद में दो गुटों में पथराव, दो दिन में 2 बार झड़प, पुलिस ने ड्रोन से खेतों में छिपे उपद्रवियों को पकड़ा

*17* 'पिछली बार से भी तगड़ा होगा अटैक', डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर ईरान ने दिया ऐसा जवाब, जलभुन जाएगा अमेरिका!

*18* बांग्लादेश में हिंदू शख्स की हत्या: कपड़ा फैक्टरी में तैनात सुरक्षाकर्मी को साथी ने गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार

*19* इंडिया विमेंस ने तीसरी बार 5-0 से टी-20 सीरीज जीती, श्रीलंका को 15 रन से पांचवां मैच हराया, कप्तान हरमनप्रीत की फिफ्टी

*==============================*

TRN LIVE TRNDKB: *चुराह वन भूमि से कसमल की जड़ों को निकालने वालों पर करें कार्रवाई*

चंबा। छतरी ब्लॉक में वन भूमि से कसमल की जड़ों को अवैध रूप से निकालने वालों पर कार्रवाई की जाए। इसके लिए मंगलवार को चुराह घाटी कल्याण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएफओ कृतज्ञ कुमार से मिला।

*संघ के अध्यक्ष वेद व्यास ठाकुर ने बताया कि कशमल का पौधा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इससे मिट्टी का कटाव रुकता है और वन भूमि की स्थिरता बनी रहती है।* जैव विविधता का संरक्षण होता है। इस प्रकार के अवैध रूप से इस उखाड़ने से पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि निजी भूमि से कसमल की जड़ों को 40 फीसदी निकालने के स्पष्ट आदेश हैं। कुछ लोग इन आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। जिनके खिलाफ विभाग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। आदेशानुसार ही 40 फीसदी कसमल की जड़ें निजी भूमि से निकाली जा सकें। उन्होंने डीएफओ से मांग की है कि मसरूंड रेंज के स्टाफ को निर्देश दिए जाएं कि अवैध रूप से कसमल की जड़ों को निकालने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। ऐसा नहीं हुआ तो संघ उच्चाधिकारी से इस मामले की शिकायत करने के लिए बाध्य हो जाएगा।

TRN LIVE: *चबा में एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ता भिड़े, खूब चले लात-घूंसे और लाठियां*

चंबा। चंबा कॉलेज के परिसर में मंगलवार को एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई। इस दौरान दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर *लात-घूंसे और लाठियां तक चलीं। माहौल को बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस चौकी सुल्तानपुर में दी। वहीं, इस दौरान पुलिस, कॉलेज के प्राचार्य और अन्य स्टाफ ने बीच बचाव कर मामला शांत किया।*

जानकारी के अनुसार मंगलवार को चंबा कॉलेज कैंपस में एसएफआई के कार्यकर्ता स्थापना दिवस को लेकर रंगोली बना रहे थे। उनका आरोप है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनकी बनाई गई रंगोली को खराब कर दिया। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। वहीं, एबीवीपी ने आरोप नकारे हैं।

पानी फेंक खराब की थी रंगोली

एसएफआई के राज्य कमेटी के सदस्य रवि कुमार ने बताया कि हम स्थापना दिवस को तैयारियां के साथ रंगोली बना रहे थे। इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रंगोली के ऊपर पानी फेंक उसे खराब कर दिया। साथ ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बहसबाजी और गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी।

एबीवीपी के इकाई के अध्यक्ष सनी दिलवान ने कहा कि महाविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई और उसका झूठा आरोप विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया।

एसएफआई के कार्यकर्ता महाविद्यालय में रंगोली बना रहे थे। किन्हीं लोगों द्वारा उनकी रंगोली के ऊपर पानी फेंका गया और एसएफआई के कार्यकर्ता एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से लड़ने के लिए आ गए। इस लड़ाई का एबीवीपी से कोई लेना-देना नहीं है।

TRN LIVE TRNDKB: *चबा स्कूल परिसर छोड़ने से पहले लगानी होगी ऑनलाइन हाजिरी*

चंबा। जिले समेत प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को अब स्कूल पहुंचने और छुट्टी के बाद ऑनलाइन लोकेशन बेस हाजिरी लगानी होगी। *प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के कड़े निर्देशों के बाद अब फरलू मार कर सुबह हाजिरी लगाकर गायब होने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कस गया है।*

इतना ही नहीं, यदि सुबह की हाजिरी लगाने के बाद अध्यापक आनलाइन एप के जरिये चेक आउट नहीं करता है तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई की विभागीय गाज भी गिरना तय किया गया है। कुल मिलाकर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर अब पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है।

प्रदेश भर के प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में सैकड़ों की संख्या में अध्यापक बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए सेवारत हैं, लेकिन कुछ अध्यापक नियमों को धत्ता बताने में ही लगे रहते हैं। ऐसे कई मामले सामने भी आ चुके हैं। सरकारी स्कूलाें में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर अब नई व्यवस्था शुरू की गई है।

नई व्यवस्था के अनुसार अब सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचने पर अध्यापक को मोबाइल के जरिये ऑनलाइन स्विफ्ट चैट एप ऑन करनी होगी। इसके बाद उन्हें तय दायरे के लोकेशन पर जाकर चेक इन करना होगा। इससे उनकी हाजिरी लगेगी। इसके बाद उन्हें दोपहर बाद छुट्टी होने पर फिर से एप ऑन कर उस पर लोकेशन पर जाकर चेक आउट करना होगा। तभी तय हो पाएगा कि अध्यापक विद्यालय में पूरा दिन भर मौजूद रहा।

स्विफ्ट चैट एप के जरिये स्कूल पहुंचने पर ऑनलाइन अध्यापकों, बच्चों की एक बार ही हाजिरी लगती थी। इस में बारे में शिमला में आयोजित बैठक में सभी ने अपनी-अपनी बात रखी। लिहाजा स्विफ्ट चैट एप संचालित करने वाली कंपनी की ओर से अब इसमें चेक आउट का प्रावधान भी किया गया है।

स्विफ्ट चैट एप में यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य अन्य अध्यापकों की हाजिरी ऑनलाइन लगाएगा और उसे चेक आउट भी कर सकता है। यदि किसी कारण वश उनका मोबाइल खराब या दूरसंचार की दिक्कत पेश आ रही हो तो अध्यापक के मोबाइल से भी एप के जरिये चेक इन और आउट की व्यवस्था रहेगी।

स्कूलों में इस प्रकार की व्यवस्था रहेगी। इससे स्कूलों में हाजिरी लगाकर फरलू मारने की सोच रखने वाले अध्यापकों पर नकेल लगेगी। भाग सिंह, डिप्टी डायरेक्ट स्कूल एजुकेशन क्वालिटी-कम-जिला परियोजना अधिकारी, डाइट चंबा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला