नए साल पर भीषण ठंड, 35 जिलों में कोहरा:10 मीटर भी नहीं दिख रहा, पारा 4.6°C; चेतावनी- बाहर निकलें तो सावधान रहें

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
नए साल पर भीषण ठंड, 35 जिलों में कोहरा:10 मीटर भी नहीं दिख रहा, पारा 4.6°C; चेतावनी- बाहर निकलें तो सावधान रहें
यूपी में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक जारी है। नए साल के जश्न और उत्साह के बीच पूरे प्रदेश में ठिठुरन और गलन भरी सर्दी पड़ रही है। नए साल की पहली सुबह प्रयागराज, काशी, झांसी, नोएडा, गाजियाबाद समेत 35 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं ने लोगों को घर के अंदर दुबकने को मजबूर कर दिया। कई जगह विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर के बीच रिकॉर्ड की गई। दफ्तरों और स्कूलों की छुट्‌टियों की वजह से कई प्रमुख सड़कों और चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। चाय की दुकानों पर अलाव जलते नजर आए। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के मेरठ-गाजियाबाद और नोएडा समेत 14 जिलों में आज बारिश की संभावना जताई है। चेतावनी दी है कि 1 जनवरी को नए साल का स्वागत करने के लिए घर से बाहर निकलने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सावधान रहें। इस बीच प्रदेश में आज स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो रही हैं। सीएम योगी ने 29 दिसंबर को छुट्‌टी का ऐलान किया था। कल से सभी माध्यमिक स्कूल बदले हुए समय के साथ सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा प्राथमिक स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्‌टी कर दी गई है। सर्दी की यह छुट्‌टी 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होती है। इससे पहले साल के आखिरी दिन यानी बुधवार को भी कड़ाके की ठंड रही। सुबह से लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर समेत 50 से ज्यादा जिले कोहरे की चपेट में रहे। कोहरे और धुंध के बीच साल का आखिरी सूर्यास्त देखा गया। यूपी में कानपुर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण प्रदेश में सर्दी में कमी के आसार नहीं हैं। अगले तीन दिनों में रात के साथ ही दिन में भी ठंड और बढ़ेगी।। ​​​​​​मौसम की तस्वीरें- आपके शहर में मौसम कैसा है, नए साल में मौसम कैसा रहेगा? जानने के लिए स्क्रोल करिए...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला