बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर में नववर्ष पर उमड़े श्रद्धालु:दर्शन-पूजन कर नए साल का किया शुभारंभ

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर में नववर्ष पर उमड़े श्रद्धालु:दर्शन-पूजन कर नए साल का किया शुभारंभ
बस्ती में नववर्ष 2026 की पहली सुबह आस्था और श्रद्धा के साथ शुरू हुई। जिले के प्रसिद्ध शिवधाम बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर में तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने 'हर-हर महादेव' और 'बाबा भद्रेश्वरनाथ' के जयकारों के बीच भगवान शिव के दर्शन-पूजन कर नए साल का शुभारंभ किया। नए साल के पहले दिन बाबा के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। सुबह चार बजे से ही भक्त कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने जलाभिषेक, दूध, बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी, वहीं स्वयंसेवक लगातार श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से दर्शन कराने में जुटे रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात था, जिससे दर्शन-पूजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका। श्रद्धालुओं ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ के दर्शन करने से मन को विशेष शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। उनका मानना था कि नए साल की शुरुआत बाबा के चरणों में करने से पूरे वर्ष सुख, शांति और सफलता बनी रहती है। कई श्रद्धालु दूर-दराज के क्षेत्रों से भी बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन-पूजन के बाद मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। प्रसाद वितरण के साथ भक्तों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला