भोगनीपुर में मत्स्य पालन पट्टे की नीलामी:22 जनवरी को होगी, मछुआ समुदाय को मिलेगी प्राथमिकता

Dec 28, 2025 - 09:18
 0  0
भोगनीपुर में मत्स्य पालन पट्टे की नीलामी:22 जनवरी को होगी, मछुआ समुदाय को मिलेगी प्राथमिकता
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र में मत्स्य पालन के दस वर्षीय पट्टों के आवंटन के लिए 22 जनवरी 2026 को नीलामी शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह नीलामी भोगनीपुर तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी। उप जिलाधिकारी भोगनीपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मत्स्य पालन का आवंटन उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 के प्रावधानों के तहत पात्र व्यक्तियों को नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी दर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को विज्ञापन की तिथि से छह माह के भीतर जारी नवीनतम आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। नीलामी में मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। जिन तालाबों का क्षेत्रफल दो हेक्टेयर से अधिक है, उनकी नीलामी मछुआ समुदाय की पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों के माध्यम से की जाएगी। नीलामी से संबंधित नियमों एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में तहसीलदार भोगनीपुर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यदि निर्धारित तिथि को किसी भी तालाब की नीलामी नियत विधि से नहीं हो पाती है, तो शेष तालाबों की पुनः नीलामी 29 जनवरी 2026 और 05 फरवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला