राजस्थान के MBBS स्टूडेंट की कजाकिस्तान में मौत:इकलौते बेटे की 6 महीने में पूरी होने वाली थी डिग्री; अब गांव आएगी डेडबॉडी

Jan 10, 2026 - 18:26
 0  0
राजस्थान के MBBS स्टूडेंट की कजाकिस्तान में मौत:इकलौते बेटे की 6 महीने में पूरी होने वाली थी डिग्री; अब गांव आएगी डेडबॉडी
कजाकिस्तान में MBBS कर रहे कोटपूतली-बहरोड़ के स्टूडेंट की मौत हो गई। इसी साल जून में उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी। 4 सितंबर 25 को ही वह घर से कजाकिस्तान गया था। शनिवार दोपहर 3:30 बजे राहुल का शव दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से गांव के लिए रवाना हुआ। माता-पिता को नहीं दी गई मौत की सूचना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नांगल खोड़िया गांव के रहने वाले राहुल यादव (25) पुत्र दीपचंद साउथ कजाकिस्तान मेडिकल एकेडमी के स्टूडेंट था। वह इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। राहुल अविवाहित था। बताया जा रहा है कि उनके माता-पिता को अभी तक बेटे की मौत की सूचना नहीं दी गई है। उन्हें इतना जरूर बताया गया है कि राहुल का एक्सीडेंट हो गया है। पिता दीपचंद ने बताया कि 6 जनवरी को हादसे की सूचना मिली थी। 6 जनवरी को दोस्तों के साथ घूमने गया था परिवार वालों ने बताया- 6 जनवरी को राहुल अपने 4 दोस्तों के साथ घूमने गया था। इस दौरान अल्माटी (कजाकिस्तान) के पास एक गांव में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में कार के ड्राइवर समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल और उसका दोस्त मंजीत गंभीर घायल हो गए। इलाज के दौरान 9 जनवरी की दोपहर को राहुल की मौत हो गई। हादसे के बाद की PHOTOS... गांव में होगा अंतिम संस्कार गांव के लोगों ने बताया- शनिवार देर शाम तक राहुल का शव गांव पहुंचेगा। इसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। राहुल के पिता दीपचंद गुरुग्राम (हरियाणा) में टैक्सी चलाते हैं। माता-पिता को बेटे की मौत की खबर नहीं है। हादसे के बाद मां ने हाथ जोड़कर सरकार से गुहार लगाई कि बेटे को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। ये खबर भी पढ़िए... 45 लाख खर्च कर अमेरिका गया, वापस आया शव:मां और बहनें आखिरी बार छू भी नहीं सकीं, सदमे के कारण पिता अस्पताल में भर्ती रहे थे राजस्थान के युवक की अमेरिका के जॉर्जिया में साइलेंट अटैक से मौत के 12 दिन बाद शव गांव पहुंचा तो मां, बहन, दादी बिलख पड़ीं। संक्रमण के डर से कोई शव को छू भी नहीं पाया। दरअसल, खैरथल-तिजारा जिले के जाट बहरोड़ निवासी विपिन चौधरी (24) डेढ़ साल पहले पुश्तैनी जमीन बेचकर और कर्जा लेकर 45 लाख खर्च कर नौकरी करने अमेरिका गया था। (पूरी खबर पढ़ें)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला