लोगों तक शेयर करें और इस पर ध्यान दें हाथरस में ऐसी घटना हो रही है जो आप पढ़कर लोगों तक पहुंचाएं और इसमें सपोर्ट करें लोगों तक
TRNDKB JEETUDR JEETUDEHATI

सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
जनपद हाथरस
विषय: श्री गौरव शर्मा(स. अ.) प्राथमिक विद्यालय नगला खरग ब्लाक हाथरस जनपद हाथरस द्वारा अनाधिकृत रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रहकर पत्रावलियों से छेड़छाड़ करने के संबंध में
महोदय
सादर अवगत कराना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हाथरस के पत्रांक- 1792-94 /2024-25 दिनांक -09/05/2025 का अवलोकन करने का कष्ट करें।
महोदय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय हाथरस में शासनादेशों को दरकिनार करते हुए श्री गौरव शर्मा(सहायक अध्यापक) पिछले 07 वर्षों से निलंबन बहाली पटल सहित अन्य पटलों पर कार्यरत पटल सहायकों के पास मौजूद पत्रावलियों से छेड़छाड़ कर तथ्यों को तोड़मरोड़कर उच्च अधिकारियों और न्यायालय को गुमराह करने का कार्य कर रहा है।
महोदय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निलंबन बहाली पटल सहायक और श्री गौरव शर्मा के रिश्तेदार अजीत शर्मा(वरिष्ठ लिपिक) द्वारा श्री बसंत लाल कनिष्ठ सहायक की जांच लंबित रखने के प्रकरण में शिकायत उपरांत श्री गौरव शर्मा(स अ ) द्वारा डिस्पैच पटल सहायक श्री मनीष कुमार की उपस्थिति में डिस्पैच रजिस्टर से छेड़छाड़ कर दिनांक 14/05/2025 को डिस्पैच रजिस्टर के दिनांक 17/03/2025 के खाली कॉलम में बसंत लाल(कनिष्ठ सहायक) का बैक डेट का पत्र तैयार कर अंकन किया है । विभागीय पत्रावलियों से छेड़छाड़ की पुष्टि कार्यालय सीसीटीवी फुटेज और पत्र के जारी होने के उपरांत श्री बसंत लाल को प्रेषित किए जाने सहित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहपऊ , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरक्षेत्र हाथरस व वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय हाथरस को प्रेषित उक्त दिवस में ई मेल/रजिस्टर्ड डाक से भी की जा सकती है। उक्त पत्र को प्रेषित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही जैसे ई मेल /रजिस्टर्ड डाक ना किए जाने से स्पष्ट है कि 17/03/2025 दिनांकित पत्र दिनांक 14/05/2025 को ही तैयार किया गया है। जिसके संबंध में कार्यालय से प्राप्त जानकारी के क्रम में दिनांक 14/05/2025 से पूर्व कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस का पत्रांक 16871-74/2024-25 दिनांक 17/03/2025 जारी ही नहीं हुआ जिसकी पुष्टि श्री राकेश वर्मा(वरिष्ठ लिपिक) कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी सहपऊ और श्री सत्येंद्र कुमार(ई मेल पटल सहायक) कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस से फोन पर वार्ता के क्रम में हुई है। आरोपी श्री बसंत लाल(कनिष्ठ लिपिक )द्वारा भी उक्त तथ्यों को सत्य बताया गया है।
महोदय एक अपराधी गौरव शर्मा(स अ) कार्यालय में कार्यरत है जो शासनादेशों का पूर्णतः उल्लंघन कर कार्यरत है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय मौन है उक्त स्थिति चिंताजनक है।
महोदय से निवेदन है कि उचित माध्यम से जांच कराने का कष्ट करें जिससे गौरव शर्मा और उनके रिश्तेदार श्री अजीत शर्मा स्वयं जांच अधिकारी बन निलंबन बहाली पटल से पत्र/ जांच तैयार ना कर सके। अन्यथा की स्थिति में जांच संदिग्ध प्रतीत होती है जब एक अपराधी ही अपने मामले में जांचकर स्वयं आख्या बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से हस्ताक्षर कराकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करता है।
महोदय जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करने।
संलग्नक - उक्तवत
दिनांक- 17 मई 2025
प्रार्थी
सिद्धार्थ कुमार पुत्र श्री हर स्वरूप सिंह निवासी नगला बाबू पोस्ट मुरसान जनपद हाथरस मो 9473999388
What's Your Reaction?






