संतकबीर नगर में ज्वेलरी दुकान से ढाई लाख की लूट:तमंचा दिखाकर बदमाश फरार, लुटेरों ने दी साल के अंतिम दिन की वारदात

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
संतकबीर नगर में ज्वेलरी दुकान से ढाई लाख की लूट:तमंचा दिखाकर बदमाश फरार, लुटेरों ने दी साल के अंतिम दिन की वारदात
संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र स्थित लोहरौली बाजार में बुधवार देर शाम एक ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे एक युवक ने तमंचा दिखाकर महिला दुकानदार से लगभग ढाई लाख रुपए का सोने का झाला लूट लिया और फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुधारा थाना क्षेत्र के बीएम सिटी मार्ग पर लोहरौली बाजार में मीना देवी की 'प्रकाश ज्वेलर्स' नाम से दुकान है। मीना देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी दुकान पर अकेली बैठी थीं। तभी एक युवक दुकान में आया और सोने का झाला दिखाने को कहा। मीना देवी ने उसे 17.4 ग्राम वजन का एक सोने का झाला दिखाया, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपए थी। झाला देखने के बाद युवक ने अचानक तमंचा निकाल लिया और मीना देवी को धमकाते हुए कहा कि शोर मचाने पर वह गोली मार देगा। डर के मारे मीना देवी चुपचाप बैठी रहीं। तमंचा दिखाकर धमकाने के बाद युवक सोने का झाला लेकर दुकान से बाहर निकल गया। जब मीना देवी दुकान से बाहर आईं, तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुका था। इसके बाद मीना देवी ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लूट की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। किसी ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। दुधारा थाना प्रभारी (एसओ) अरविंद शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमित कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तत्काल आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली गई, लेकिन बदमाश के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला