सराफा कारोबारी के घर फायरिंग, दंपती समेत तीन की मौत:घर में चली गोलियां, पिस्टल-चाकू जब्त, पुलिस बोली- लेन-देन के विवाद में वारदात

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
सराफा कारोबारी के घर फायरिंग, दंपती समेत तीन की मौत:घर में चली गोलियां, पिस्टल-चाकू जब्त, पुलिस बोली- लेन-देन के विवाद में वारदात
शहर के गोल चौराहा क्षेत्र में मंगलवार रात व्यापारिक लेन-देन को लेकर हुई फायरिंग की घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सराफा व्यापारी दिलीप जैन, उनकी पत्नी रेखा जैन और विकास सोनी के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मीणा, एडिशनल एसपी टीएस बघेल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दिलीप जैन छिंगावत व्यापारियों का सोना लेकर जेवर बनाने का काम करते थे। मंदसौर और आसपास के कई व्यापारियों का कई किलो सोना उनके पास होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस व्यापारिक लेन-देन और आपसी रंजिश सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। देखिए, तीन तस्वीरें... घर के भीतर चली गोली, पिस्टल और चाकू जब्त पुलिस के मुताबिक तीसरा मृतक विकास सोनी दिलीप जैन के घर पहुंचा था। उस समय घर में दिलीप जैन और उनकी पत्नी रेखा जैन मौजूद थे। रात करीब साढ़े आठ बजे घर के अंदर से गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से एक पिस्टल और एक चाकू जब्त किए गए हैं। तीनों शवों को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ले ली है। विवाद के बाद हमला, फिर खुदकुशी की आशंका पुलिस सूत्रों के अनुसार विकास सोनी, जो निम्बाहेड़ा का सराफा व्यापारी था और सराफा बाजार में ‘अपना ज्वेलर्स’ नाम से दुकान संचालित करता था, व्यापारिक लेन-देन को लेकर दिलीप जैन से विवाद करने मंदसौर पहुंचा था। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और झूमाझटकी हुई। बीच-बचाव करने रेखा जैन आगे आईं तो विकास ने दिलीप पर फायर किया और रेखा पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद विकास ने खुद को भी गोली मार ली। एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला