आज रात का 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ धौरहरा की ग्राम पंचायत जुगनुपुर में संपति महाराज के बंगले पर लगे पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ
*_🔴आगरा में दुल्हन को लेकर लौट रही स्कॉर्पियो सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई,_* दूल्हा-दुल्हन समेत तीन की मौत, घटना आज सुबह सोमवार की हैं विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR
: *_🌸🌾नई दिल्ली: बम्बई आंखों से टप-टप बहते आंसू... जीत की खुशी में रोया देश और तिरंगे से लिपटीं हरमन-स्मृति_*
*November 03, 2025, 07:08 IST*
*नई दिल्ली:* नवी मुंबई. दीप्ति शर्मा की गेंद पर जैसे ही हरमनप्रीत सिंह ने नाडिन डि क्लार्क (18) का कैच पकड़ा वैसे ही दर्शकों की नीली जर्सी के समंदर से पटे डीवाई पाटिल स्टेडियम में खुशी की लहर दौड़ गई. ये साउथ अफ्रीका का 10वां और आखिरी विकेट था. भारत 52 रन से फाइनल जीत चुका था. पहली बार भारतीय महिला टीम ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता.
*हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना:*
भावनाओं का समंदर, कंट्रोल करना इम्पॉसिबल
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न तो अपनी भावनाओं पर काबू रखने की कोशिश की और न ही कोई उन्हें ये करने देना चाहता था. ये रात उनकी थी. पूरा स्टेडियम अपनी चैंपियंस लड़कियों के सम्मान में गूंज रहा था. ‘वंदेमातरम, मां तुझे सलाम और लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो’..जैसे गाने बज रहे थे जो पूरा स्टेडियम एक सुर में गा रहा था.
*हरमन-स्मृति की तिरंगे वाली फोटो वायरल:*
हर किसी के लिए भी भावनाओं को काबू में रखना मुश्किल था. तिरंगे में लिपटी कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. सोशल मीडिया पर दोनों को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ‘रो-को’ कहा जा रहा है. आपको मालूम ही होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को रो-को कहा जाता है. टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों की कुछ इसी तरह तिरंगे से लिपटी फोटो सामने आई थी.
*रोहित शर्मा ने तिरंगा लहराकर किया सेलिब्रेट:*
डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण भी भारतीय तिरंगे को लहराते दिखे. आधी रात होने के बावजूद फैंस स्टेडियम छोड़ने को तैयार नहीं थे. जीत की खुमारी में हर कोई ये भूल चुका था कि कल सोमवार है और स्कूल-ऑफिस-कॉलेज, दुकान उनका इंतजार कर रहे हैं.
*दुलार लो इन्हें… ये हैं वर्ल्ड कप चैंपियन हमारी बेटियां, दक्षिण अफ्रीका को धोकर पहली बार उठाई ट्रॉफी:*
शेफाली वर्मा और दीप्ति फाइनल की स्टार
शानदार लय में चल रहीं सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के चोटिल होने से टीम में आई शेफाली ने कहा था कि शायद भागवन ने उनके लिए कुछ अच्छी योजना बनाई है. उन्होने सेमीफाइनल में कम स्कोर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में इसे सही साबित किया तो वहीं दीप्ति ने भी टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने के साथ 200 से अधिक रन बनाकर नया रिकॉर्ड कायम किया.
TRNDKB: *🔴नई दिल्ली: 03 नवंबर 2025-26 आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*
👉 भारत🇮🇳 बना महिला वर्ल्ड कप ODI का चैम्पियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका🇿🇦 को 52 रनों से हराया🎉
👉 बिहार में PM Modi का धुंआधार प्रचार, सहरसा और कटिहार में चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित🙌
👉 आज तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रचार करने के लिए राघोपुर जा सकते है तेज प्रताप👍
👉 पटना में रोड शो के बाद देर शाम तख्त श्री हरमंदिर जी पहुंचे प्रधानमंत्री🙏🏻
👉 राहुल गांधी ने तालाब में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ देसी अंदाज में पकड़ी मछली👍
👉 मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI का बड़ा ऑपरेशन, 42 करोड़ की ड्रग्स जब्त😱
👉 सुप्रीम कोर्ट आज आवारा कुत्तों🐕 के प्रबंधन मामले पर करेगी सुनवाई
*🔷🔶🔜ALL INDIA NEWS.✍️*
TRNDKB: *_🌸🌾नई दिल्ली: BCCI ने खोली तिजोरी, बेटियों को दिया 51 करोड़ रुपए का इनाम_*
*3 Nov 2025 11:00 AM*
*नई दिल्ली:* भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप जीता। BCCI ने खिलाड़ियों को 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की। जानिए मैच की पूरी कहानी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 2 नवंबर को इतिहास रच दिया। मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
पूरे देश में इस ऐतिहासिक जीत का जश्न छाया हुआ है। पूरा देश खुशी से झूम रहा है। आमजन से लेकर खास तक बेटियों को शानदार जीत के लिए बधाई दे रहा है।बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया की बेटियों को सलाम करते हुए खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपए के इनाम की घोषणा की। उन्होंने कहा, “यह भारतीय महिला क्रिकेट का स्वर्णिम पल है। बेटियों ने मेहनत, जज़्बे और टीम स्पिरिट से देश का सिर गर्व से ऊँचा किया है।” आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने इस जीत की तुलना 1983 की पुरुष टीम की विश्व कप विजय से करते हुए कहा, “आज महिला क्रिकेट ने वही कर दिखाया जो 1983 में कपिल देव की टीम ने किया था। यह जीत आने वाली पीढ़ियों की बेटियों को प्रेरणा देगी।”
*मैच का रोमांच:*
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और 5 विकेट भी झटके। दोनों खिलाड़ी ने भारतीय टीम की जीत की नींव रखी। स्मृति मंधाना ने 45 रन का योगदान दिया और शेफाली के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई। लौरा वोल्वार्ड्ट ने शतक (101 रन) ठोका। अमनजोत ने लौरा का शानदार कैच लपककर भारत की जीत पक्की कर दी। दीप्ति और शेफाली की शानदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के चलते भारत पहली बार विश्व चैंपियन बन गया।
TRN LIVE: *_🛑जयपुर में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा_*
तीन मृतकों के शव लाए गए कांवटिया अस्पताल, डेढ दर्जन से अधिक लोग हादसे में हुए हैं गंभीर घायल, पुलिस की मदद से 15 से अधिक घायलों को पहुंचाया गया कांवटिया अस्पताल, कांवटिया अस्पताल की इमरजेंसी में 3-4 गंभीर घायलों को रखा गया वेटिलेटर पर, वेटिंलेर पर लेकर घायलों को SMS किया जा रहा शिफ्ट
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट..?
TRN LIVE: *🔴जयपुर में दौड़ा मौत का डंपर...*
बेकाबू डंपर ने कई किलोमीटर तक वाहनों को लिया चपेट में, कई बाइक, कार और पिकअप पर कहर बनकर दौड़ा डंपर, हादसे में अब तक 11 लोगों की हो चुकी मौत, एक बच्चा भी शामिल, जबकि 20 से ज्यादा लोग हो चुके घायल, 5 मरीजों को लाया जा चुका SMS अस्पताल में, उपचार के दौरान SMS अस्पताल में एक और मरीज ने तोड़ा दम, जबकि कुछ घायलों का कांवटिया अस्पताल में चल रहा उपचार, 4 शवों को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जबकि 6 शवों को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, घटना में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हुआ गंभीर रूप से घायल, लोहा मंडी की तरफ से रोड नंबर 14 से हाईवे पर चढ़ने के लिए जा रहा था डंपर, इस दौरान ब्रेक फेल होने से उसने गाड़ियों को टक्कर मार दी, डंपर की चपेट में आई कार और बाइक कई मीटर एरिया में बिखरी पड़ी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर लिया अपडेट, तुरंत प्रभाव से हरसंभव मदद के लिए दिशा निर्देश, घायलों की शीघ्र बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर किया निर्देशित, हादसे के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा की कार्यशाला स्थगित होने की दी जानकारी
विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?
TRN LIVE: *_🔴8 भगदड़, 129 मौतें... कैसे हादसों का साल बन गया 2025? अब भी नहीं चेत रहे लोग_*
_साल 2025 में देश में 8 भगदड़ की घटनाएं हुई हैं, जिनमें 129 लोगों की जान गई। आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर मंदिर में हाल ही में हुई भगदड़ में 9 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु, उत्तराखंड, बेंगलुरु, गोवा और प्रयागराज में भी ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई।_
_विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?_
TRNDKB: *_🔴राजस्थान में भीषण सड़क हादसा... बस ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत_*
_राजस्थान के फलौदी जिले में एक बस और ट्रेलर की टक्कर में 18 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। ये हादसा जयपुर से 400 किमी दूर हुआ, जब बस बीकानेर के कोलायत से जोधपुर लौट रही थी।_
TRNDKB: *_🔴कोयंबटूर एयरपोर्ट के पास छात्रा से गैंगरेप_*
_तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कॉलेज छात्रा का अपहरण कर तीन लोगों ने गैंगरेप किया। छात्रा अपने दोस्त के साथ कार में थी तभी यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विपक्ष ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।_
TRNDKB: *🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==================================03/11/2025*
*1* 'विनाश' की पहचान RJD-कांग्रेस, 'विकास' की पहचान NDA, प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कटिहार में पूछा, "चुनाव प्रचार के दौरान अपने पिता का नाम लेने से क्यों डर रहे हो? उनके शासन के बारे में यह लुका-छिपी क्यों?
*3* मोदी बोले- भारत तकनीक से बदलाव लाने का लीडर, 1 लाख करोड़ की स्कीम लॉन्च की, कहा- हमारे पास सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
*4* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का विधानसभा में संबोधन, बोलीं-कल देश की बेटियों ने बताया हम किसी से कम नहीं, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी
*5* अमेरिका के साथ संभावित व्यापार समझौता दर्दनाक अनुभव बना', कांग्रेस ने ट्रंप का नाम लेकर केंद्र को घेरा
*6* योगी बोले- महागठबंधन में 3 बंदर, पप्पू, टप्पू और अप्पू, सांसद रवि किशन बोले- राहुल के हाथ जितनी मछली लगी हैं, उससे कम ही वोट मिलेंगे
*7* सरकारी कैम्पस में कुत्तों को खाना खिलाने के नियम बनेंगे, सुप्रीम कोर्ट बोला- हम आदेश जारी करेंगे; मुख्य सचिवों को पेशी से राहत
*8* भारत की शराब कंपनियां दे रहीं 14 गुना तक रिटर्न, दुनिया में शराब की खपत घटी, भारत में बढ़ी, बाजार 60 अरब डॉलर तक पहुंचा
*9* धीरेंद्र शास्त्री बोले- पदयात्रा में कोई विधर्मी उपद्रव न करे, भास्कर से कहा- हमें इसकी चिंता; विदेशी ताकतों ने जात-पात में उलझाया, अब जवाब देने का समय
*10* तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस-डंपर की टक्कर, 20 की मौत, 20 घायल; डंपर पर लदी गिट्टी यात्रियों पर गिरी; मृतकों में ज्यादातर कॉलेज के छात्र
*11* राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर हैं।
*12* इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है
*13* अनिल अंबानी पर 5 साल का बैन, 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी, सेबी का कड़ा ऐक्शन, अनिल अंबानी की ₹3000 करोड़ की 40 प्रॉपर्टीज जब्त, पाली हिल वाला घर भी शामिल, इसमें हेलीपैड से लेकर जिम और लाउंज
*14* सेंसेक्स 39 अंक चढ़कर 83,978 पर बंद, निफ्टी 41 अंक की तेजी के साथ 25,763 पर आया; फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में तेजी
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
TRN LIVE
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
TRNDKB: *बिग ब्रेकिंग.....*
*खमरिया खीरी।*
*दबंगो को नहीं रहा कटौली पुलिस का खौफ,पुलिस के हांथों से छीन कर एक युवक को पुलिस की मौजूदगी में बुरी तरह पीटा,*
*बेबस पुलिस बनी रही तमाशबीन, दबंगों के हांथों पिटता रहा युवक*
*पुलिस की मौजूदगी में युवक की पिटाई का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल*
*थाना ईसानगर क्षेत्र के पोखरा गांव का मामला*
TRN LIVE: मुजफ्फरनगर– युवती से छेड़छाड़ करना मजनू को पड़ा महंगा
नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक की बीच सड़क पर जमकर पिटाई हुई। युवती ने युवक को पकड़कर कई थप्पड़ जड़े, जिसके बाद भीड़ ने भी उसकी धुनाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कल शाम का बताया जा रहा है।
TRNDKB: Up:नोएडा सेफ्टी टैंक में फंसकर दो सगे भाईयो की हुई मौत
सेफ्टी टैंक की पटिया टूटने से बड़ा भाई गिर गया था टैंक में ,छोटा भाई बचाने पहुँचा दोनों की ही दम घुटने से हुई मौत
सेक्टर 63 थाना क्षेत्र स्थित चोटपूर इलाके की घटना
TRNDKB: ग्रेटर नोएडा में अनोखी शादी का नज़ारा
बुलंदशहर का दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा अपनी दुल्हनिया को लेने
दनकौर क्षेत्र के रामपुर गांव में हुई हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई,
दृश्य देखने उमड़ी गांव की भीड़
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

