अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप चालक की मौत:श्रावस्ती में NH10 पर हुआ हादसा, खाई में गिरा वाहन, चालक की तलाश

Jan 1, 2026 - 10:55
 0  0
अज्ञात वाहन की टक्कर से पिकअप चालक की मौत:श्रावस्ती में NH10 पर हुआ हादसा, खाई में गिरा वाहन, चालक की तलाश
श्रावस्ती में नेशनल हाईवे 730 पर एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई। पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान खरगौरा बस्ती निवासी 49 वर्षीय रमेश पाठक के रूप में हुई है। रमेश पाठक पिकअप चालक थे और बीती रात काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। दूबे दुनक्का के पास नेशनल हाईवे पर यह दुर्घटना हुई। प्रारंभिक आशंका है कि किसी अज्ञात वाहन ने रमेश पाठक की पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। अज्ञात वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल चालक को पिकअप से बाहर निकाला। उसे तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, चालक की मौत संभवतः घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों की दी गई जानकारी के अनुसार मृतक पिकअप चालक रमेश पाठक चार भाइयों में सबसे छोटे थे, बताया जा रहा कि रमेश पाठक के तीन बच्चे हैं जिनमें से 8 वर्षीय पुत्री टुकटुक, 6 वर्ष का बेटा अर्पित और 4 वर्षीय बेटी बेबी हैं, जिनके सर से पिता का साया उठ गया। मृतक रमेश पाठक अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। इस घटना से मृतक के परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से फरार वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही हादसे का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला